21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2025: लालू यादव का पीएम मोदी पर वार, बोले- बिहार में विक्ट्री, गुजरात में फैक्ट्री…

Bihar Election 2025: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला है. उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि बिहार में जीत चाहिए और फैक्ट्री गुजरात में. यह गुजराती फॉर्मूला यहां नहीं चलेगा.

Bihar Election 2025: बिहार की राजनीति इन दिनों लगातार गरमाई हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा बुलाए गए बिहार बंद पर विपक्ष ने जमकर पलटवार किया. इस दौरान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दोनों ने एनडीए और बीजेपी पर ताबड़तोड़ हमले किए.

लालू यादव ने फेसबुक पोस्ट कर मोदी पर साधा निशाना

लालू यादव ने अपने फेसबुक पोस्ट में सीधे प्रधानमंत्री को निशाने पर लिया. उन्होंने लिखा- “ऐ मोदी जी, विक्ट्री चाहिए बिहार में और फैक्ट्री दीजिएगा गुजरात में? ये गुजराती फॉर्मूला बिहार में नहीं चलेगा.” लालू का यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और इसे सत्तारूढ़ दल पर उनका सीधा हमला माना जा रहा है.

तेजस्वी ने भी NDA और BJP पर की तीखी टिप्पणी

इधर, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी एनडीए और बीजेपी पर तीखी टिप्पणी की. उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर लिखा कि बीजेपी अगर चाहती तो बिहार बंद के लिए भी रैली की तरह ‘भाड़े के लोग’ बुला लेती. तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा कि जैसे बीजेपी रैलियों में पुलिस और प्रशासन पर दबाव डालती है, वैसे ही बंद सफल कराने के लिए पुलिस से ही ट्रैफिक रुकवा देती.

तेजस्वी ने बंद के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं पर गंभीर आरोप भी लगाए. उन्होंने कहा कि “भाजपाई गुंडों ने महिलाओं और शिक्षिकाओं को पीटा, गर्भवती महिलाओं को रोका, बुजुर्गों को धक्का दिया, छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार किया, बच्चों को स्कूल जाने से रोका, यहां तक कि एम्बुलेंस तक रोक दी. शहीद के परिजनों के साथ भी बदसलूकी की गई. इसके बावजूद ये लोग पंचायत तो छोड़िए, एक वार्ड तक बंद नहीं करा पाए.”

“विरोधियों का करेंगे सर्वनाश, कहलाएंगे त्रिदेव”

बंद और इस पर सियासी वार-पलटवार के बीच पटना में एक और पोस्टर राजनीति चर्चा का विषय बन गया है. आरजेडी कार्यालय के बाहर लगाए गए इस पोस्टर पर तेजस्वी यादव, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की तस्वीरें हैं. पोस्टर पर लिखा है- “विरोधियों का करेंगे सर्वनाश, कहलाएंगे त्रिदेव.” इसे आरजेडी समर्थक भाई धर्मेंद्र मुखिया की ओर से लगाया गया है.

इस पोस्टर के बाद विपक्षी एकजुटता और ‘INDIA गठबंधन’ की सक्रियता को लेकर नए कयास लगने लगे हैं. राजद कार्यकर्ताओं का कहना है कि मोदी-शाह की जोड़ी को चुनौती देने के लिए विपक्ष में भी एक नया ‘त्रिदेव’ उभर चुका है, जबकि एनडीए इसे सिर्फ ‘पोस्टरबाजी की राजनीति’ करार दे रहा है.

Also Read: बिहार चुनाव से पहले जीतन राम मांझी का बड़ा बयान, बोले- इतनी सीटें चाहिए तब पार्टी को मिलेगी राज्यस्तरीय दल की मान्यता

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel