Lalu Yadav: बिहार की राजनीति में एक बार फिर बयानबाजी तेज हो गई है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए बिहार की डबल इंजन सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए.
लालू यादव बोले- सरकार को बदलने की जरूरत
पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला है और इसे बदलने की सख्त जरूरत है. उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में न केवल सरकार बदलेगी, बल्कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी हटाया जाएगा.
लालू यादव को भ्रष्टाचार पर बोलने का अधिकार नहीं- उमेश
इस बयान पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. कुशवाहा ने लालू परिवार पर पुराने भ्रष्टाचार के आरोपों का भी जिक्र करते हुए कहा कि लालू जैसे नेता इस मुद्दे पर बोलने का नैतिक अधिकार नहीं रखते. पटना में उन्होंने सवाल किया कि लालू किस मामले में जेल से बेल पर हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार की लोकप्रियता है और यही कारण है कि लालू बेचैन हैं.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
लालू यादव को नीरज कुमार ने दी नसीहत
जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू के आरोपों को मजाक करार देते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में बिहार में जंगल राज था और वे स्वयं भ्रष्टाचार के मामलों में आरोपी हैं. नीरज ने तंज करते हुए सुझाव दिया कि लालू को सोशल मीडिया पोस्ट करने की बजाय अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए.
नीरज कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मणिपुर दौरे का स्वागत किया और इसे राज्य में शांति और अमन बहाल करने की दिशा में बड़ा कदम बताया. भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप मैच पर विपक्षी नेताओं की आलोचना के जवाब में उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में हमारी सेना ने वीरता दिखाई और खेल को केवल खेल की भावना से देखना चाहिए.
इसे भी पढ़ें: NDA Seat Sharing: जीतन राम मांझी का बड़ा ऐलान, बोले- ऐसा नहीं हुआ तो अकेले 100 सीटों पर लड़ेंगे
इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: 20 सितंबर के बाद भी बिहार भूमि वेबसाइट से ऑनलाइन होगा कागजात में सुधार, आया लेटेस्ट अपडेट

