16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Election Express: लखीसराय में बालू उठाव के कारण मौत से लोग तबाह? चौपाल में जनता ने घेरा, नेताओं में हुई तीखी बहस

Election Express: लखीसराय विधानसभा में इलेक्शन एक्सप्रेस की टीम पहुंची और चौपाल का आयोजन किया. यह विधानसभा डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा का भी क्षेत्र है. जनता ने नेताओं से सवाल किए और जवाब मांगा.

Election Express: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस सोमवार को लखीसराय विधानसभा के लखीसराय शहर पहुंचा. यहां जमुई मोड़, थाना चौक, विद्यापीठ चौक पर आयोजित ‘चौराहे पर चर्चा ‘ कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग जुटे और क्षेत्र की समस्याएं खुलकर सामने रखी. जनता ने नेताओं से उनकी नीतियों और पांच वर्षों की जवाबदेही पर कई तीखे सवाल किये.शहर के हृदय स्थल कहे जाने वाले चर्चित केआरके मैदान में चौपाल कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. जिसमें जनता ने जनप्रतिनिधियों से अपने सवालों के जवाब सीधे तौर पर लिए.

चौपाल में बालू उठाव की वजह से मौत का मुद्दा भी उठा

केआरके मैदान में लगे चौपाल कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के मुद्दे चर्चा के केंद्र में रहे. लोगों ने मांग की लखीसराय जिले के एकमात्र अंगीभूत महाविद्यालय केएसएस कॉलेज में स्नातकोत्तर (पीजी) की पढ़ाई शुरू की जाये. वहीं बालू उठाव के कारण बन रहे गड्ढों और उसमें डूबकर हो रही असमय मौतों को लेकर भी चिंता जाहिर की गयी. कई लोगों ने इसे प्रशासन की अनदेखी बताया और समाधान की मांग की, तो कई लोगों ने जिले में लचर स्वास्थ्य व शिक्षा की व्यवस्था पर वक्ताओं से सवाल पूछे.

Fc3Cb4Cc 9A37 476F 9D03 2B0D933724Ec 1
चौराहे पर चर्चा

ALSO READ: Video: भागलपुर में नाव से ऑफिस जाने लगे VC और रजिस्ट्रार, यूनिवर्सिटी में भी घुसा गंगा का पानी

सत्ता पक्ष-विपक्ष आमने-सामने, सवालों से घिरे रहे नेता

चौपाल कार्यक्रम में राजद के पूर्व विधायक फुलेना सिंह, कांग्रेस महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ कुमारी सोनी, भाजपा के जिला प्रवक्ता प्रो मनोरंजन कुमार, नगर परिषद अध्यक्ष सह जदयू नेता अरविंद पासवान व भाकपा नेता अधिवक्ता रजनीश कुमार व कई पार्टियों के पदाधिकारी व बुद्धिजीवी, व्यवसायी और आम नागरिक शामिल हुए. चौपाल में स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और स्थानीय विकास के मुद्दों पर तीखी बहस हुई.

Dbb63Ef6 799F 4Edc Aa95 5D4718C6C551
चौपाल

रोजगार पर बोले लोग…

जनता ने आरोप लगाया कि यहां के क्षेत्रीय विधायक विजय कुमार सिन्हा राज्य के डिप्टी सीएम भी हैं, लेकिन यहां से पलायन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. डिप्टी सीएम की ओर से यहां उद्योग-धंधे लगने की पहल नहीं की गयी. इस कारण बड़ी संख्या में युवा रोजगार के लिए महाराष्ट्र, दिल्ली, कोलकाता समेत अन्य राज्यों में पलायन के लिए विवश हैं. वहीं यहां के अधिकांश अस्पतालों में स्वास्थ्य की व्यवस्था बहुत ही लचर है.

जनता के सवालों पर नेताओं में तीखी बहस

जनता के इन सवालों पर भाजपा, राजद व कांग्रेस के नेताओं के बीच तीखी बहस देखी गयी. कई बार तो जनता के सवालों ने नेताओं को असहज भी कर दिया, इसके बावजूद उन्होंने अपनी बात रख जनता को संतुष्ट करने की कोशिश की.

लखीसराय विधानसभा के पांच मुख्य मुद्दे

  • जिले के अधिकांश अस्पतालों में स्वास्थ्य की लचर व्यवस्था
  • बालू उठाव से बने गड्ढे में डूबकर लोगों की हो रही मौत
  • उद्योग लगाकर लोगों का रुके पलायन रोकने की जरूरत
  • शिक्षा की गिरती व्यवस्था हो दुरुस्त
  • केएसएस कॉलेज में पीजी की पढ़ाई, ताकि बच्चों को नहीं जाना पड़े बाहर
ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel