Election Express: लखीसराय. प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस सोमवार को लखीसराय विधानसभा के लखीसराय शहर पहुंचा. जमुई मोड़, थाना चौक, विद्यापीठ चौक पर आयोजित ”चौराहे पर चर्चा ” कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग जुटे और क्षेत्र की समस्याएं खुलकर सामने रखी. इसके बाद केआरके मैदान में लगे चौपाल में मुख्य रूप से स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के मुद्दे चर्चा के केंद्र में रहे. लोगों ने मांग की लखीसराय जिले के एकमात्र अंगीभूत महाविद्यालय केएसएस कॉलेज में स्नातकोत्तर (पीजी) की पढ़ाई हो. वहीं बालू उठाव के कारण बन रहे गड्ढों और उसमें डूबकर हो रही असमय मौतों को लेकर भी चिंता जाहिर की गयी. कई कई लोगों ने जिले में लचर स्वास्थ्य व शिक्षा की व्यवस्था पर वक्ताओं से सवाल पूछे.
नेताओं के बीच हुई तीखी बहस
कार्यक्रम में राजद के पूर्व विधायक फुलेना सिंह, कांग्रेस महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ कुमारी सोनी, भाजपा के जिला प्रवक्ता प्रो मनोरंजन कुमार, नगर परिषद अध्यक्ष सह जदयू नेता अरविंद पासवान व भाकपा नेता अधिवक्ता रजनीश कुमार व कई पार्टियों के पदाधिकारी व बुद्धिजीवी, व्यवसायी और आम नागरिक शामिल हुए. चौपाल में स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और स्थानीय विकास के मुद्दों पर तीखी बहस हुई. जनता के सवालों पर भाजपा, राजद व कांग्रेस के नेताओं के बीच तीखी बहस देखी गयी. कई बार तो सवालों ने नेताओं को असहज भी कर दिया, इसके बावजूद उन्होंने अपनी बात रख जनता को संतुष्ट करने की कोशिश की.
Also Read: MLC हो या MLA, बिहार विधानमंडल के सभी सदस्य अब कहे जायेंगे ‘विधायक’

