ePaper

Jitan Ram Manjhi: कैसी होगी नीतीश की नई कैबिनेट? जीतन राम मांझी का बड़ा बयान, 20 तारीख को होगा शपथ ग्रहण

17 Nov, 2025 6:03 pm
विज्ञापन
Jitan Ram Manjhi statement Nitish cabinet bjp jdu pm modi in oath ceremony

जीतन राम मांझी

Jitan Ram Manjhi: बिहार चुनाव में एनडीए की जीत के बाद कैबिनेट में किन नेताओं को जगह मिलेगी, इसे लेकर चर्चा तेज हो गई है. इस बीच हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी ने भी इसे लेकर बयान दिया. साथ ही 20 तारीख को शपथ ग्रहण समारोह की बात कही.

विज्ञापन

Jitan Ram Manjhi: बिहार चुनाव में एनडीए की बड़ी जीत हुई. इस जीत के बाद नई सरकार के गठन को लेकर तैयारियां तेज है. सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल को इस्तीफा भी सौंप दिया है. इस बीच बिहार कैबिनेट को लेकर चर्चा तेज है. नई कैबिनेट में किस पार्टी से कितने मंत्री बनेंगे और इसका पूरा फॉर्मूला क्या कुछ होगा, इस पर हर किसी की नजरें टिकी हुई है. इस बीच केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दे दिया है.

क्या बोले जीतन राम मांझी?

दरअसल, न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए बताया, ‘अखबारों और मीडिया में पूरी बात चल रही है. हमें व्यक्तिगत रूप से इस बारे में कुछ नहीं कहना है. 20 तारीख को शपथ ग्रहण समारोह होगा और प्रधानमंत्री भी वहां होंगे. मंत्री बनने वालों के नाम सामने आ रहे हैं, जिसमें 35-36 होंगे. इनमें से 16 भाजपा से, 14-15 जदयू से, 3 लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) से और 1-1 हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (एस) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा से होंगे.’

बिहार की जनता को कहा धन्यवाद

आगे जीतन राम मांझी ने यह भी कहा, ‘हम इस जीत के लिए बिहार की जनता का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं.’ इस तरह से जीतन राम मांझी ने नई कैबिनेट को लेकर आधिकारिक तौर पर तो कोई पुष्टि नहीं की. लेकिन मीडिया का जिक्र करते हुए उन्होंने किस पार्टी से कितने मंत्री बनेंगे, इसे बताया. इस दौरान जीतन राम मांझी ने 20 तारीख को शपथ ग्रहण होने और उस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी की मौजूदगी की बात कही.

पटना से बन सकते हैं 2 मंत्री

जानकारी के मुताबिक, राजनीतिक हलकों में पटना जिले से संभावित मंत्रियों के नामों को लेकर कयासबाजी जोरों पर है. पार्टी नेताओं और स्थानीय कार्यकर्ताओं के बीच यह उम्मीद बढ़ गयी है कि जिले से इस बार दो चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. पटना जिले से पहले भी मंत्रिमंडल मे दो-दो मंत्री रह चुके है. पिछले विधानसभा में जिले में 14 विधानसभा में नौ विधानसभा में महागठबंधन का कब्जा था. केवल पांच विधानसभा में भाजपा के विधायक थे. इसके बावजूद पटना सिटी से नंद किशोर यादव और बांकीपुर से नितिन नवीन मंत्रिमंडल में रहे. बाद में महागठबंधन के साथ मंत्रिमंडल का गठन हुआ.

Also Read: Bihar Politics: पशुपति पारस ने चिराग को दी शानदार जीत की शुभकामनाएं, बोले- मेरे भतीजे, बधाई, क्या है सियासी मायने?

विज्ञापन
Preeti Dayal

लेखक के बारे में

By Preeti Dayal

डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें