10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

GST सुधार को जितन राम मांझी ने बताया प्रधानमंत्री का दिवाली तोहफा, बोले- MSME को मिलेगा सहारा

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने GST सुधारों को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 28% और 40% स्लैब घटाकर 18% और 5% कर दिया है. कुछ वस्तुएं GST मुक्त होंगी. उन्होंने इसे MSME के लिए वरदान और जनता के लिए दिवाली तोहफा बताया. मांझी ने कहा कि यह कदम भारत की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देगा.

GST 2.0 Jitan Ram Manjhi Statement: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने मंगलवार को GST सुधारों पर बड़ा बयान देते हुए इसे ऐतिहासिक करार दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश के व्यापारियों, उद्यमियों और आम नागरिकों को बड़ी राहत दी है. मांझी ने बताया कि केंद्र सरकार ने जीएसटी के 28% और 40% के स्लैब को घटाकर, 18% और 5% कर दिया है. इसके अलावा कुछ वस्तुओं को पूरी तरह GST मुक्त कर दिया गया है.

MSME के लिए वरदान है ये फैसला 

मांझी ने कहा कि यह फैसला विशेष रूप से छोटे उद्यमियों और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों (MSME) के लिए वरदान साबित होगा. उन्होंने दावा किया कि नए प्रावधानों से कारोबारियों का बोझ कम होगा और व्यापारिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी. इस सुधार से न केवल बाजार को मजबूती मिलेगी बल्कि रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.

मांझी ने आलोचकों पर साधा निशाना 

उन्होंने विपक्ष और आलोचकों पर भी निशाना साधा. मांझी ने कहा कि कुछ ताकतें भारत को टैरिफ और व्यापार प्रतिबंधों के नाम पर डराने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन भारत हमेशा चुनौतियों से लड़कर निकला है. उन्होंने पोखरण परमाणु परीक्षण का उदाहरण देते हुए कहा कि उस समय भी कई देशों ने भारत से संबंध तोड़ लिए थे, लेकिन अंततः भारत विजयी होकर निकला.

Also read: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए BJP की बैठक, जीतन राम मांझी ने की बड़ी डिमांड 

प्रधानमंत्री का दिवाली तोहफा 

मांझी ने जीएसटी सुधार को प्रधानमंत्री मोदी का “दिवाली तोहफा” बताया. उन्होंने कहा कि यह फैसला आम जनता और कारोबारी वर्ग दोनों के लिए खुशी लेकर आया है. “यह कदम भारत की आर्थिक शक्ति को नई दिशा देगा और दुनिया को यह संदेश देगा कि भारत किसी दबाव में झुकने वाला नहीं है.”

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel