Bihar Election 2025, भागलपुर, अंजनी कुमार कश्यप: बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी से बगावत करने या टिकट न मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे नेताओं पर जनता दल यूनाइटेड ने कड़ा रुख अपनाया है. शनिवार को पूर्व मंत्री और विधायक समेत 11 लोगों को पार्टी से निकालने के बाद पार्टी ने रविवार को भी नेताओं को निकालने का सिलसिला जारी रखा और आज 5 नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. इस बार जिन नेताओं पर पार्टी का चाबूक चला है उनमें अपने बड़बोले बयानों और विवादित गतिविधियों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले भागलपुर जिले के गोपालपुर के बागी विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल का नाम शामिल है. पार्टी ने उनके साथ कुल पांच नेताओं को पार्टी से निकाल दिया है.
पार्टी-विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का लगा आरोप
पार्टी के प्रदेश महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी चंदन कुमार सिंह द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान पार्टी की विचारधारा और संगठनात्मक आचरण के विपरीत कार्य करने तथा पार्टी-विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण इन नेताओं की प्राथमिक सदस्यता तत्काल प्रभाव से समाप्त की जाती है।
निष्कासित नेताओं की सूची इस प्रकार है
नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल, विधायक, गोपालपुर (भागलपुर)
हिमराज सिंह, पूर्व मंत्री, कदवा (कटिहार)
संजीत श्याम सिंह, पूर्व विधायक, गया जी
महेश्वर प्रसाद यादव, पूर्व विधायक, गायघाट (मुजफ्फरपुर)
प्रभात किरण, गायघाट, मुजफ्फरपुर
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पार्टी ने शनिवार को 11 नेताओं को निकाला था
बता दें कि इससे पहले शनिवार को जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने के आरोप में अपने पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक समेत 11 सीनियर नेताओं को पार्टी से निकाल दिया था. इनमें कई ऐसे चेहरे हैं जो कभी नीतीश कुमार के भरोसेमंद माने जाते थे, लेकिन इस बार टिकट न मिलने या मतभेद के कारण उन्होंने पार्टी लाइन से अलग राह पकड़ ली थी.
इसे भी पढ़ें: Bihar Election 2025: ‘सीएम फेस’ को लेकर हमलावर हैं तेजस्वी, फिर बोले- नीतीश को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी BJP

