11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics: मंगल पांडेय को घेरने की तैयारी में जन सुराज पार्टी, पीएम मोदी से हटाने की अपील 

Bihar Politics: मुजफ्फरपुर के दलित लड़की की मौत के बाद बिहार का सियासी पारा बढ़ता ही जा रहा है. जन सुराज पार्टी ने स्वस्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने प्रेस कांफ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मंगल पांडेय को हटाने की अपील की. 

Bihar Politics: बिहार चनाव अब नजदीक आ रहा है. ऐसे में प्रदेश का सियासी पारा मौसम के मौजूदा तापमान को टक्कर देते नजर आ रहा है. जिस प्रकार चढ़ते सूरज के साथ बढ़ती गर्मी प्रदेशवासियों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है ठीक उसी प्रकार सियासत के दाव-पेंच जनता का कौतहुल बढ़ा रही है. इधर जन सुराज पार्टी ने प्रदेश के स्वस्थ्य मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. 

क्या है पूरा मामला ? 

मुजफ्फरपुर के कुढ़नी की दलित नाबालिग लड़की की मौत का मामला तूल पकड़ रहा है. स्वस्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर जन सुराज पार्टी गंभीर आरोप लगाते हुए उनके इस्तीफे की मांग रही है. जन सुराज पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मनोज भारती ने प्रेस कांफ्रेंस कर मंगल पांडेय पर हमला बोला. 

मनोज भारती ने क्या कहा ? 

मनोज भारती ने कहा कि मुजफ्फरपुर में दलित नाबालिग लड़की के साथ हुई दुष्कर्म की घटना बेहद शर्मनाक है और उसके बाद PMCH पटना की लापरवाही बिहार में बढ़ती अराजकता और सरकार की असंवेदनशीलता को दर्शाती है लेकिन जन सुराज द्वारा इस गंभीर मुद्दे पर सरकार से लगातार सवाल पूछने और प्रदर्शन के बावजूद सरकार की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. 

उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने सिर्फ अस्पताल के उप-निरीक्षक को उनके पद से हटा दिया, जबकि इसमें लापरवाही की जिम्मेदारी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की भी है लेकिन सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की है. जन सुराज पार्टी मांग करती है कि पूरे मामले में अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी साझा की जाए।

प्रो. रामबली चंद्रवंशी ने क्या कहा ? 

प्रो. रामबली चंद्रवंशी ने कहा कि सबको पता है कि नीतीश कुमार निर्णय लेने की स्थिति में नहीं हैं। इसलिए जन सुराज अब पीएम मोदी से अपील करता है कि 20 जून को जब वे बिहार आएं तो अपने पार्टी के नेता और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को पद से हटाकर उनके खिलाफ कार्रवाई करें और अगर 20 जून तक कार्रवाई नहीं होती है तो जन सुराज मंगल पांडे के खिलाफ सड़कों पर उतरेगा और उनका घेराव करेगा.

इसे भी पढ़ें: Hajipur: कुएं में गिरा एक बचाने कूदे दो, तीनो की हुई मौत, घटना की जांच में जुटी पुलिस 

किशोर कुमार ने क्या कहा ? 

किशोर कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि जन सुराज ने सबसे पहले पीड़िता के लिए आवाज उठाई थी. जन सुराज के वरिष्ठ नेताओं ने पीड़िता के परिवार से मुलाकात की, राज्य के विभिन्न जिलों में कैंडल मार्च निकाला और गर्दनीबाग में एक दिवसीय धरना भी दिया लेकिन अब तक किसी के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. भाजपा अपने उगाही मंत्री मंगल पांडे का बचाव कर रही है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वस्थ नहीं है न ही वे कोई निर्णय ले सकते है इसीलिए पीएम मोदी को उनपर कार्रवाई करनी चाहिए. नरेंद्र प्रसाद मंडल ने कहा कि मुजफ्फरपुर की घटना निर्भया से भी ज्यादा भयावह थी और इस घटना में सरकार की लापरवाही के कारण लड़की की मौत हो गई. प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंदु सिन्हा भी मौजूद थीं.

Also Read: मैथिलि भाषा में नेहा झा मणि को मिला 2025 का साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार, चर्चा में रही ये कविता

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel