Bihar Election 2025: तेज प्रताप ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान जनता का जोश देखने लायक है. उन्हें हर गांव और मोहल्ले से अपार समर्थन मिल रहा है. उन्होंने आत्मविश्वास से कहा, “महुआ में हमारा मुकाबला किसी से नहीं है, जनता हमारे साथ है.” प्रचार पर जाने के दौरान उन्होंने पटना में पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने विकास एजेंडे की झलक भी दे डाली. उन्होंने कहा, “महुआ में हम इंजीनियरिंग कॉलेज बनवाएंगे ताकि हमारे बच्चे यहीं रहकर पढ़ाई कर सकें. साथ ही एक स्टेडियम भी बनवाएंगे, जिसमें इंडिया-पाकिस्तान का मैच कराएंगे.”
हम लालटेन में नहीं: तेज प्रताप
प्रधानमंत्री नरेंद्र को लेकर कर पूछे गए सवाल पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि एलइडी लाइट हमारे गाड़ी में लगा हुआ है और ब्लैक बोर्ड भी हमारे पास है. हम लालटेन में नहीं हैं. तेज प्रताप से पूछा गया था कि प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी ने कल मोबाइल की लाइट जलवाई और पूछा कि क्या इस एलईडी की लाइट में लालटेन की जरूरत है?
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
लालटेन युग के अंत पर बोले, हम लालटेन में नहीं
तेज प्रताप से लालटेन युग का अंत को लेकर भी सवाल पूछा गया. जिस पर तेज प्रताप यादव ने खुद को सिरे से अलग कर लिया. उन्होंने कहा, किसका अंत होगा किसका नहीं वह समय बताएगा, मगर हम तो लालटेन में हैं नहीं ना हम आरजेडी में.
इसे भी पढ़ें: Bihar Election 2025: चिराग के मुस्लिम मुख्यमंत्री के बयान पर भड़के तेजस्वी, बोले- “वह सत्ता के लिए कुछ भी करेंगे”

