Bihar Election 2025: शाम 7 बजे नहीं इस वक्त पटना पहुंचेंगे अमित शाह, कल रोहतास-बेगूसराय में करेंगे मैराथन बैठक

गृहमंत्री अमित शाह
Bihar Election 2025: गृहमंत्री अमित शाह के पटना आगमन शाम का तय समय 7 बजे था, लेकिन अचानक कार्यक्रम में बदलाव कर दिया गया. खबर लिखे जाने तक बदलाव के कारणों का पता नहीं चल सका है. हालांकि पटना आते ही वह बिहार बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ रात में ही बैठक करेंगे.
Bihar Election 2025, सुमन केशव सिंह: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज अपने दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं. लेकिन उनके शिड्यूल में बदलाव आ गया है. गृहमंत्री शाम 7 बजे विशेष विमान से पटना आने वाले थे. मगर अब वो आज रात 8:45 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
गृहमंत्री रात में ही बीजेपी नेताओं के साथ करेंगे बैठक
पटना पहुंचने के बाद शाह होटल मौर्या में रात्रि विश्राम करेंगे. शाह यहां बिहार बीजेपी के प्रमुख नेताओं के साथ अहम बैठक भी करेंगे. माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले शाह का यह दौरा संगठन और रणनीति को धार देने वाला होगा.
कारणों का पता नहीं
बताते चलें कि गृहमंत्री के पटना आगमन शाम का तय समय 7 बजे था, लेकिन अचानक कार्यक्रम में बदलाव कर दिया गया. खबर लिखे जाने तक बदलाव के कारणों का पता नहीं चल सका है. मगर बीजेपी नेताओं का कहना है कि उनके आगमन के समय में बदलाव उनकी व्यस्तता के कारण किया गया है.
कल का ये है कार्यक्रम
सुबह 11:30 बजे अमित शाह रोहतास में बीजेपी की क्षेत्रीय बैठक में शामिल होंगे.
दोपहर 2:30 बजे तक वे बेगूसराय पहुंचेंगे.
शाम 5:30 बजे वे पटना एयरपोर्ट लौटेंगे और वहां से दिल्ली रवाना होंगे.
दौरे पर विपक्ष की टिकी निगाहे
अमित शाह का यह दौरा बिहार की राजनीति के लिहाज़ से बेहद अहम माना जा रहा है. शाह के आगमन को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह है. वहीं दूसरी तरफ विपक्ष की निगाहें केंद्रीय गृहमंत्री के दौरे पर पर टिकी हुई हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इन कारणों से अहम माना जा रहा है यह दौरा
अमित शाह का बिहार दौरा चुनावी दृष्टिकोण से इसलिए भी बेहद अहम माना जा रहा है. दरअसल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक बार फिर अपनी चुनावी यात्रा पर निकल गए हैं. ऐसे में बीजेपी के सबसे बड़े नेता अमित शाह का बिहार दौरा कई राजनीतिक सवाल खड़े करता है. माना जा रहा है कि शीर्ष नेतृत्व किसी प्रकार की कोई गलती नहीं करना चाहता है.
इसे भी पढ़ें: पटना हाईकोर्ट ने पीएम मोदी की मां का AI वीडियो हटाने का दिया आदेश, कांग्रेस को तगड़ा झटका
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




