Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में टिकट बंटवारे को लेकर मची कलह अब सरेआम ‘कुर्ता फाड़ने’ तक पहुंच गई है. पटना स्थित राबड़ी देवी के आवास के बाहर पिछले कई दिनों से टिकट के दावेदारों और उनके समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ है. इस बीच, रविवार को मधुबन विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की उम्मीद पाले नेता मदन साह को जब टिकट न मिलने की खबर मिली, तो उनका गुस्सा और निराशा एक नाटकीय प्रदर्शन में फूट पड़ी.
मदन साह का भावुक प्रदर्शन
टिकट नहीं मिलने पर मदन साह चीख-चीखकर रोने लगे और निराशा में अपना कुर्ता फाड़ लिया. यह घटना RJD नेतृत्व के समक्ष टिकट वितरण से जुड़ी आंतरिक बेचैनी को उजागर करती है. मदन साह ने इस दौरान पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने दावा किया कि उन्हें टिकट देने के एवज में संजय यादव ने उनसे 2.7 करोड़ रुपये ले लिए, लेकिन बाद में टिकट काट दिया गया. उन्होंने संजय यादव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि तेजस्वी यादव ‘बहुत घमंडी’ हो चुके हैं और कार्यकर्ताओं से मिलते तक नहीं. मदन साह ने यह भी आरोप लगाया कि मधुबन सीट ‘बीजेपी के एजेंट’ संतोष कुशवाहा को दे दी गई है, जबकि उनका टिकट काट दिया गया. जमीन पर लोटकर प्रदर्शन करते हुए उन्होंने अपनी पीड़ा व्यक्त की.
‘दरवाजा मत खोलिएगा, लालू जी’- गिरिराज सिंह
राजद में जारी इस बवाल पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर तंज कसा है. गिरिराज सिंह ने लालू यादव को सलाह दी कि वह अपने घर का गेट न खोलें, क्योंकि आक्रोशित कार्यकर्ता उनका भी ‘कुर्ता फाड़’ सकते हैं.
गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया कि महागठबंधन में टिकटों की ‘खरीद-बिक्री’ चल रही है, जिसके चलते पार्टी के अंदर सिर-फुटव्वल हो रही है. उन्होंने कहा कि बाहर कार्यकर्ता गुस्से में अपना ही कुर्ता फाड़ रहे हैं. उन्होंने कटाक्ष करते हुए बिहार के गांवों की एक कहावत का भी ज़िक्र किया, ‘खेत खाए गदहा और मार खाए जोलहा,’ और कहा कि आरोप संजय यादव और तेजस्वी यादव पर लग रहे हैं. गिरिराज सिंह ने चेताया कि बाहर का गुस्सा ऐसा है कि अगर लालू यादव ने गेट खोल दिया तो क्या होगा, यह कहना मुश्किल है. उन्होंने एक बार फिर अपनी सलाह दोहराई कि लालू जी को गेट नहीं खोलना चाहिए.
Also Read: ‘अगर यादव लाठी मारे तो…’, महागठबंधन के कैंडिडेट के बयान से मचा सियासी बवाल

