Ajay Nishad: बिहार BJP चीफ डॉ दिलीप जायसवाल ने मुजफ्फरपुर के पूर्व सांसद अजय निषाद और उनकी पत्नी रमा निषाद को शुक्रवार देर शाम भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सदस्यता दिलाई. सदस्यता ग्रहण समारोह पटना स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित हुआ.
अजय निषाद का राजनीतिक सफर
अजय निषाद ने 2014 और 2019 में दो बार भाजपा के टिकट पर मुजफ्फरपुर से सांसद का चुनाव जीता था. हालांकि, 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने उनका टिकट काट दिया था. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा, लेकिन कांग्रेस के टिकट पर चुनाव में उन्हें BJP के राजभूषण निषाद चौधरी से करारी हार का सामना करना पड़ा था. उस चुनाव में अजय निषाद लगभग 2.34 लाख वोटों से पिछड़ गए थे.
जानिए पारिवारिक इतिहास
अजय निषाद का राजनीतिक परिवार भी काफी प्रभावशाली रहा है. उनके पिता दिवंगत जय नारायण प्रसाद निषाद तीन बार मुजफ्फरपुर से सांसद रहे और केंद्रीय मंत्री भी बने. अजय निषाद की भाजपा में वापसी के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि भाजपा उन्हें या उनकी पत्नी को विधानसभा चुनाव में मैदान में उतार सकती है.
BJP में वापसी से राजनीतिक गलियारों में चर्चा
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि अजय निषाद की घर वापसी से मुजफ्फरपुर की सियासत में हलचल मचेगी. उनका अनुभव और पहचान BJP को विधानसभा चुनाव में फायदा पहुंचा सकती है. साथ ही, उनके समर्थकों में भी उत्साह बढ़ा है, जो चुनावी रणनीति में भाजपा के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है.
Also Read: बिहार चुनाव से पहले JDU को बड़ा झटका, दो बार एमपी रहे संतोष कुशवाहा RJD में शामिल

