ePaper

Bihar Election Result 2025: बिहार को नेपाल बनाने की धमकी देकर बुरे फंसे RJD एमएलसी सुनील सिंह, दर्ज हुआ FIR

13 Nov, 2025 7:21 pm
विज्ञापन
RJD MLC Sunil Singh

RJD MLC Sunil Singh

Bihar Election Result 2025: राष्ट्रीय जनता दल के एमएलसी सुनील सिंह के खिलाफ पटना के साइबर थाना में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में FIR दर्ज कर ली गई है. यह FIR उनके उस बयान पर दर्ज की गई है जिसमें उन्होंने बिहार को नेपाल बनाने की बात कही थी.

विज्ञापन

Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती से पहले ही राष्ट्रीय जनता दल के विधान परिषद के सदस्य सुनील सिंह मुश्किलों में घिर गए हैं. गुरुवार को पटना में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि अगर इस बार काउंटिंग के दौरान गड़बड़ी हुई तो बिहार में नेपाल जैसा दृश्य देखने के लिए मिलेगा. इसके साथ ही मतगणना स्थल से या तो हमारे उम्मीदवार बाहर आएंगे या फिर अफसर. उनके इस बयान के बाद जहां विपक्षी नेताओं ने हल्ला बोला था. वहीं देर शाम उनके खिलाफ पटना के साइबर थाना में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में FIR दर्ज की गई.

FIR Copy
Fir copy

पुलिस पदाधिकारी ने दर्ज कराई FIR 

सुनील सिंह के खिलाफ यह FIR  साइबर थाने में तैनात पुलिस उप निरीक्षक खुशबू कुमारी की शिकायत पर दर्ज हुई है. FIR की कॉपी में पुलिस पदाधिकारी की ओर से शिकायत लिखा गया है कि वह 13 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे से ऑन ड्यूटी थीं. शाम करीब 4:10 बजे उन्हें सोशल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से पता चला कि राष्ट्रीय जनता दल के एमएलसी सुनील सिंह ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान दिया है. सुनील सिंह ने अपने बयान में कहा है कि अगर इस बार मतगणना में गड़बड़ी हुई तो “सड़कों पर नेपाल जैसा” हालात हो सकता है. इससे लोगों में घृणा और वैमनस्य फैल सकता है और विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है. ऐसे में उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्या कहा था सुनील सिंह ने? 

आरजेडी एमएलसी और लालू परिवार के करीबी सुनील सिंह ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा था कि इस बार काउंटिंग में अगर गड़बड़ी हुई तो बिहार में भी नेपाल वाला दृश्य देखने को मिलेगा.” 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान चार-चार घंटे तक मतगणना रोकी गई थी. जिसके बाद नतीजे बदल गए थे. अगर इस बार भी वैसी घटना दोहराई गई, तो बिहार की सड़कों पर नेपाल जैसा नजारा देखने को मिलेगा. 

इसे भी पढ़ें : Bihar Election Result 2025: RJD MLC की खुली धमकी! कहा- काउंटिंग में हुई गड़बड़ी तो बाहर नहीं आ पाएंगे अफसर

विज्ञापन
Prashant Tiwari

लेखक के बारे में

By Prashant Tiwari

प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें