22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Chunav 2025: कहीं मां-बेटी, पति-पत्नी, जीजा-साली, तो कहीं चाचा-भतीजा चुनावी समर में, रिश्तों से गुलजार बिहार का सियासी मैदान

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार सियासी मैदान में परिवार के सदस्य या तो एक दूसरे के खिलाफ मैदान में हैं या फिर राजनीति की कमान इस बार अपने हाथों में ले लिया है. कई वर्तमान और पूर्व माननीय के रिश्तेदार भी चुनावी रण में हैं.

Bihar Chunav 2025: पटना, मनोज कुमार: बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार सियासी मैदान रिश्तों से गुलजार है. कहीं मां-बेटी चुनाव लड़ रही हैं तो कहीं साली-दामाद ताल ठोक रहे हैं. चाचा-भतीजा विधानसभा पहुंचने की रेस लगा रहे हैं. मामा-भांजे भी विधानसभा पहुंचने के लिए कसरत कर रहे हैं. पति-पत्नी भी दमखम के साथ चुनावी समर में उतरे हैं. कई वर्तमान और पूर्व माननीय के रिश्तेदार भी चुनावी रण में हैं.

मां-बेटी, चाचा-भतीजा लड़ रहे चुनाव

हम ने बाराचट्टी से ज्योति कुमारी और इमामगंज से उनकी बेटी दीपा कुमारी को प्रत्याशी बनाया है. दोनों अभी विधायक हैं. हम ने ही टिकारी से अनिल कुमार को प्रत्याशी बनाया है, जबकि अतरी से रोमित कुमार हम के उम्मीदवार हैं. अनिल कुमार रोमित कुमार के सगे चाचा हैं. वहीं, दूसरी ओर अनिल कुमार के परिवार से ही उनके भाई पूर्व सांसद अरूण कुमार के बेटे ऋतुराज कुमार को जदयू ने घोसी से प्रत्याशी बनाया है. अरूण कुमार रिश्ते में रोमित कुमार के अपने चाचा के बेटे और अनिल कुमार उनके अपने चाचा हैं.

दो सगे भाई, साली और पति-पत्नी भी ठोक रहे ताल

राजद से तेजस्वी प्रसाद यादव राघोपुर व उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव अपनी पार्टी से महुआ से चुनाव लड़ रहे हैं. नवादा से राजद ने कौशल यादव और गोविंदपुर से उनकी पत्नी पूर्णिमा यादव को टिकट दिया है. तेज प्रताप की साली साली डॉ करिश्मा राय को राजद ने परसा से टिकट दिया है. हालांकि, तेज प्रताप की अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है और दोनों का मामला कोर्ट में चल रहा है.

मामा-भांजे भी लगा रहे रेस

अलौली से पशुपति पारस की पार्टी रालोजपा से उनके बेटे यशराज चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि गरखा से लोजपा आर से चिराग पासवान के भांजे सीमांत मृणाल मैदान में हैं. यशराज और मृणाल रिश्ते में मामा-भांजा हैं. पशुपति पारस मृणाल के नाना लगेंगे.

पति की जगह पत्नी, तो पत्नी की जगह लड़ रहे पति

गौराबोराम से भाजपा ने विधायक स्वर्णा सिंह के पति सुजीत सिंह, औराई से पूर्व सांसद अजय निषाद की पत्नी रमा निषाद को टिकट दिया है. रालोमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी सासाराम से चुनाव लड़ रही हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मां और पिता की जगह बेटों को कमान

संदेश से पूर्व विधायक अरूण यादव के बेटे दीपू राणावत यादव राजद से चुनाव लड़ रहे हैं. दीपू की मां अभी संदेश से वर्तमान विधायक हैं. पूर्व सांसद जगदीश शर्मा ने बेटे को आगे कर दिया है. उनके बेटे राहुल शर्मा राजद से जहानाबाद से चुनाव लड़ रहे हैं. पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा भी राजद से रघुनाथपुर से चुनाव लड़ रहे हैं. दिनारा से मंत्री संतोष सिंह के भाई आलोक कुमार सिंह रालोमो के टिकट पर मैदान में हैं.

इसे भी पढ़ें: Bihar Chunav 2025: बेटे के लिए वोट मांगने पहुंचे थे बाहुबली आनंद मोहन, विरोध में लगने लगे मुर्दाबाद के नारे

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel