Bihar Elections 2025: मतदाता सूची को और पारदर्शी बनाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं के लिए अंतिम सूची के खिलाफ करने का दरवाजा भी खोला है. मंगलवार को जारी अंतिम मतदाता सूची के बाद आयोग ने स्पष्ट किया है कि जिन मतदाताओं के नाम निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (इआरओ) द्वारा नाम हटाया गया है या इआरओ के निर्णय से असंतुष्ट हैं तो उनको अपील का मौका मिलेगा.
यहां करें अपील होगा समाधान
मतदाता लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 24(क) के तहत जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रथम अपील कर सकते हैं. उनको द्वितीय अपील के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीइओ) बिहार के समक्ष करने का मौका दिया जायेगा. आयोग ने कहा है कि अंतिम मतदाता सूची में योग्य मतदाताओं के नाम ऑनलाइन देखा जा सकता है. इसके अलावा आयोग के मोबाइल एप्लीकेशन इसीआइनेट पर भी यह उपलब्ध है. इसके अलावा ऑफलाइन मतदाता सूची में अपना नाम अपने बूथ के बीएलओ, निकट के प्रखंड, अनुमंडल या जिला निर्वाचन कार्यालय में देखा जा सकता है.
बिहार में 7 करोड़ से ज्यादा योग्य वोटर
अंतिम मतदाता सूची में राज्य के सात करोड़ 41 लाख 92 हजार 357 योग्य मतदाताओं का नाम शामिल किया गया है. सूची में तीन करोड़ 92 लाख सात हजार 804 पुरुष मतदाता हैं जबकि तीन करोड़ 49 लाख 82 हजार 828 महिला वोटर शामिल हैं. सूची में 1725 थर्ड जेंडर के वोटर हैं. विशेष श्रेणी में 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या चार लाख तीन हजार 985 है. अंतिम सूची में पहली बार 18-19 वर्ष के नये 14 लाख एक हजार 150 मतदाताओं के नाम शामिल किये गये हैं. इसके साथ ही दिव्यांग मतदाताओं की संख्या सात लाख 20 हजार 709 है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
हटाया गया 22 लाख से ज्यादा मृतकों का नाम
आयोग द्वारा जारी आंकड़ों में बताया गया है कि 24 जून को जारी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के समय से लेकर अंतिम मतदाता सूची तक राज्य भर से कुल 69 लाख 30 हजार 817 मतदाताओं के नाम सूची से हटाये गये. इसमें एसआइआर और दावा-आपत्ति के माध्यम दोनों आंकड़े शामिल हैं. इधर एसआइआर के बाद जारी अंतिम मतदाता सूची में कुल 21 लाख 53 हजार 343 नये वोटरों के नाम सूची में शामिल किये गये हैं. एसआइआर आरंभ होने के पहले बिहार की सभी विधानसभा क्षेत्रों में कुल सात करोड़ 89 लाख 69 हजार 844 मतदाताओं के नाम शामिल थे. एसआइआर के दौरान 22 लाख 34 हजार 136 मतदाता मृत पाये गये जबकि छह लाख 85 हजार मतदाताओं के नाम को दोहरी प्रविष्टि पायी गयी थी. इसी प्रकार से एसआइआर में कुल 36 लाख 44 हजार 939 मतदाता स्थायी रूप से स्थानांतरित पाये गये. इस प्रकार एसआइआर में कुल 65 लाख 64 हजार 75 मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से बाहर किये गये.
इसे भी पढ़ें: Bihar: SIR के बाद फाइनल वोटर लिस्ट में जुड़े 21 लाख नए वोटर, करीब 70 लाख वोटरों का नाम हटा

