Election Express: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस गुरुवार को समाजवादियों की गढ़ महुआ विधानसभा क्षेत्र पहुंची. जहां के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर लोगों की समस्याएं और सुझाव को सुनते हुए चेहराकला प्रखंड के राजकीय ब्रह्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेहान पहुंची. जहां चौपाल लगाया गया. चौपाल में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों ने नेताओं से सवाल पूछे, जिसमें विधायक प्रतिनिधि के रूप में राजद के सरफराज अहमद, लोजपा के संजय सिंह, जनसुराज की पिंकी कुमारी विप्लवी व भाजपा के चन्देश्वर भारती ने जनता के विभिन्न सवालों का जवाब दिया.
लोजपा नेता ने महुआ में बिजली का उठाया मुद्दा
सभी जनप्रतिनिधियों में काफी देर तक बहस चली, जिसमें विधायक प्रतिनिधि ने सड़क, बिजली व पढ़ाई आदि के क्षेत्र में हुए विकास की जानकारी दी व विधि व्यवस्था को चुस्त करने की बातें कही. लोजपा नेता ने महुआ में 12 घंटे बिजली का मामला उठाते हुए कहा कि महुआ में मेडिकल कॉलेज डबल इंजन की सरकार ने दिया है. जन सुराज के नेता ने एक भी फैक्ट्री विधानसभा क्षेत्र में नहीं लगाने, घूसखोरी व सड़क निर्माण में हेराफेरी जैसे आरोप लगाये. रवि चंद्र राय सहित कई लाेगों ने बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की.
रेल और स्टेडियम का भी उठा मुद्दा
छात्र नजरुल हसन ने अपनी आपबीती सुनते हुए तेलंगाना में बिहारी छात्रों को एडमिशन नहीं लेने का सवाल उठाया. भारत भूषण ने बिहार की विधि व्यवस्था पर सवाल उठाया. रंजीत झा ने 36 पंचायत के विधानसभा में एक भी स्टेडियम नहीं रहने का मुद्दा उठाया. साथ ही रेलवे लाइन के बारे में सवाल किया कि महुआ की जनता कब रेलवे लाइन देखेगी.

