Alinagar Assembly Election Express: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस गुरुवार को दरभंगा जिले के अलीनगर विधानसभा पहुंची. जहां के प्रखंड मुख्यालय में चौपाल का आयोजन किया गया. इसमें समाज के सभी वर्ग के लोग शामिल हुए. जनता ने मंच पर मौजूद जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र के सभी मुद्दों पर तीखे सवाल किए. कार्यक्रम में डिग्री कॉलेज और शिक्षा व्यवस्था पर नेताओं के बीच जमकर बहस हुई. कई बार तो नेता मंच पर ही आपस में तानातानी पर तुल गए.
अलीनगर विधानसभा के पांच प्रमुख मुद्दे
- अलीनगर विधानसभा क्षेत्र रेलवे की कनेक्टिविटी से दूर है.
- क्षेत्र में डिग्री कॉलेज और टेक्निकल कोर्स के संस्थान नहीं हैं.
- ईंट चिमनी भट्ठा, चूरा मिल, राइस मिल के अलावा कोई भी औद्योगिक इकाई नहीं है.
- सुखाड़ की मार से किसानों को बचाने के लिए सिंचाई का समुचित प्रबंध होना चाहिए.
- विधानसभा में एक भी बस अड्डा नहीं है.
अलीनगर विधानसभा चौपाल में कौन-कौन आए?
- भाजपा के जिला महामंत्री संजय सिंह पप्पू
- भाजपा मंडल अध्यक्ष लाल कुमार मुखिया
- कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष मो. अंसार हसन
- जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मुस्लिम आजाद
- राजद नेता विनोद मिश्र
”जमीन के अभाव में नहीं खुला कॉलेज”
कार्यक्रम में भाजपा नेता संजय सिंह पप्पू ने कहा कि पिछली सरकारों ने बुनियादी विकास को तवज्जो दी. ध्वस्त ढांचागत विकास को नयी उड़ान दी. आनेवाली हमारी सरकार रोजगार की सरकार होगी. सरकार का निर्णय है कि सभी प्रखंडों में डिग्री कॉलेज खुले. जमीन नहीं मिलने के कारण कॉलेज नहीं खुल पाया था. अब सरकार अपने स्तर से कॉलेज खोलेगी.
राजद नेता ने कहा- पांच साल काले अध्याय के रूप में किया जाएगा याद
राजद नेता विनोद मिश्र ने कहा कि यह विधानसभा त्रिशंकु बना हुआ है. पांच साल इलाके के लिए काले अध्याय के रूप में याद किया जायेगा. कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मो. अंसार हसन ने शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था को पूरी तरह लचर करार देते हुए कहा कि विकास से विधायक का कोई लेना-देना नहीं है.
वहीं जदयू प्रखंड अध्यक्ष मुस्लिम आजाद ने मौजूदा सरकार में चौतरफा विकास की बात कहते हुए पिछड़ेपन व शराबबंदी आदि मुद्दे को सरकार को बदनाम करने की साजिश करार दिया. भाजपा के मंडल अध्यक्ष लाल कुमार मुखिया ने कहा कि सरकार ने 125 यूनिट फ्री बिजली आर्थिक सुदृढ़ता प्रदान करने का प्रयास किया है. इसके अलावा कृषि रोजगार व शिक्षा आदि के क्षेत्र में लगातार विकास हो रहा है.
लोगों ने डिग्री कॉलेज और शराबबंदी का उठाया मुद्दा
इस दाैरान लोगों ने इलाके में डिग्री कॉलेज अब तक नहीं खोले जाने का मुद्दा उठाया. वहीं स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने, पलायन रोकने के लिए रोजगार की व्यवस्था, युवाओं के लिए खेल स्टेडियम व रेलवे कनेक्टिविटी की मांग उठायी. इस दौरान शराब बंदी का भी विपक्ष के लोगों ने जोर-शोर से मुद्दा उठाया. महत्वाकांक्षी जलापूर्त्ति योजना नल-जल को लेकर भी सत्ता पक्ष को घेरा. वहीं सत्ता पक्ष के लोगों ने धैर्य से उनके सवाल सुनने के बाद एक-एक कर जवाब दिया. इन मुद्दों पर सरकार की ओर से किये गये कार्यों की जानकारी दी.

