16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Election Express: अतरी चौपाल में नेताओं के बीच गरमा-गरम बहस, लोगों ने कई मुद्दों पर जनप्रतिनिधियों को घेरा

Atari Assembly Election Express: प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस शुक्रवार को गया जिले के अतरी विधानसभा क्षेत्र पहुंची. जहां चौपाल के मंच पर संभावित प्रत्याशियों और जनप्रतिनिधियों के बीच तीखी बहस देखने को मिली. जनता ने डिग्री कॉलेज, फूड प्रोसेसिंग प्लांट, पइन की सफाई, भ्रष्टाचार और स्वास्थ्य सुविधाओं जैसे मुद्दों पर सवालों की झड़ी लगाई.

Atari Assembly Election Express: प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस शुक्रवार को गया जिले अतरी विधानसभा क्षेत्र में पहुंची. यहां चार जगहों पर चौराहे पर चर्चा के बाद जज्बा पैलेस खिजरसराय में चौपाल का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में संभावित प्रत्याशियों और जनप्रतिनिधियों के बीच जमकर बहस हुई. कई बार तो मंच पर ही सभी नेता एक दूसरे से भिड़ गए. करीब एक घंटे तक चले इस चौपाल कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के सामने बैठी जनता ने सवालों की झड़ी लगा दी.

अतरी विधानसभा क्षेत्र के पांच प्रमुख मुद्दे

  1. अतरी, मोहड़ा व खिजरसराय में डिग्री व पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने की मांग.
  2. विधानसभा क्षेत्र में फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाये जाने की उठी मांग.
  3. क्षेत्र की 10 पइन को जल संग्रह लायक बनाने की जरूरत.
  4. जमीन के कागजात सही कराने के नाम पर अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार का मुद्दा.
  5. बेहतर सरकारी अस्पताल खोलने की मांग.

अतरी विधानसभा के चौपाल में कौन-कौन आए?

  • पूर्व विधान पार्षद जदयू के वरिष्ठ नेता संजीव श्याम सिंह
  • जिला पर्षद के उपाध्यक्ष डॉ शीतल प्रसाद यादव
  • लोजपा-आर के राष्ट्रीय सचिव अरविंद कुमार सिंह की प्रतिनिधि रीता गहलोत
  • राजद के जिला महासचिव रौशन यादव
  • अजय कुशवाहा के प्रतिनिधि श्रवण कुशवाहा
  • भाजपा नेता धर्मेंद्र यादव के प्रतिनिधि विजय सिंह मौजूद थे.

फूड प्रोसेसिंग प्लांट पर क्या बोलीं रीता गहलोत?

अतरी विधानसभा क्षेत्र में फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाने के सवाल पर लोजपा-आर के राष्ट्रीय सचिव अरविंद कुमार सिंह की प्रतिनिधि रीता गहलोत ने बताया कि अब तक बिहार में सात जगहों पर फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाने का काम अंतिम चरण में है या पूरा कर लिया गया है. केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री व लोजपा-आर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा है कि अतरी में जल्द ही इस पर काम शुरू किया जायेगा.

पइन और डिग्री कॉलेज का उठा मुद्दा?

उधर, अतरी विधानसभा क्षेत्र के खिजरसराय, मोहड़ा व अतरी प्रखंड क्षेत्र में डिग्री कॉलेज व पॉलिटेक्निक कॉलेज खोले जाने की मांग पर पूर्व विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह व जिला पर्षद के उपाध्यक्ष डॉ शीतल प्रसाद यादव ने कहा कि फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनी व अतरी विधानसभा क्षेत्र में एनडीए के उम्मीदवार को जीत मिली, तो डिग्री कॉलेजों की मांग भी पूरी होगी. इसी के साथ यहां की करीब 10 ऐसे पइन हैं, जिन पर अतिक्रमण हो चुका है, सफाई नहीं होने की स्थिति में उनमें पानी नहीं आता, इसकी वजह से सैकड़ों एकड़ भूमि सिंचित नहीं हो पाती.

इस पर संजीव श्याम सिंह व भाजपा नेता धर्मेंद्र यादव के प्रतिनिधि विजय सिंह और डॉ शीतल प्रसाद यादव ने कहा कि सभी पइन की सफाई लघु सिंचाई विभाग द्वारा कराये जाने को लेकर प्राक्कलन बन गया है. जल्दी ही इस पर काम लगेगा.

Also Read: वजीरगंज चौपाल में नेताओं की भिड़ंत, रोजगार और विकास के मुद्दों पर खूब गरजे लोग

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel