21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Election Express: सहरसा को मिला अब तक केवल आश्वासन, चौपाल में हर मुद्दे पर जनता ने नेताओं को घेरा

Election Express: सहरसा विधानसभा क्षेत्र में प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस की चौपाल में जनता ने सड़क, जलजमाव, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली जैसे मुद्दे जोर-शोर से उठाए. सत्ता और विपक्ष के नेताओं के बीच तीखी बहस हुई तो वहीं लोगों ने अफसरशाही व बिचौलिया तंत्र पर भी सवाल खड़े किए. विधायक डॉ आलोक रंजन ने समस्याओं के जल्द समाधान का भरोसा दिलाया.

Election Express: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस की टीम रविवार को सहरसा विधानसभा क्षेत्र में पहुंची. जिला परिषद स्थित पूजा रिसॉर्ट प्रांगण में आयोजित चौपाल में विभिन्न दलों के प्रतिनिधि, प्रबुद्धजन, सामाजिक कार्यकर्ता, व्यवसायी व आम जनता ने शिरकत की. सहरसा विधायक व पूर्व मंत्री डॉ आलोक रंजन, राजद प्रदेश महासचिव धीरेंद्र यादव, सीपीआइ नेता ओम प्रकाश नारायण, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार झा और जनसुराज के जिलाध्यक्ष नवलकिशोर सिंह जनता के सवालों के जवाब दिये.

सड़क, जलजमाव और भ्रष्टाचार का उठा मुद्दा

चौपाल में लोगों ने बंगाली बाजार ओवरब्रिज के अलावा सड़क, जलजमाव, बेरोजगारी और विकास कार्यों की धीमी रफ्तार को प्रमुख समस्या बताया. इस दौरान जनता ने सहरसा की चिर परिचित मांग बंगाली बाजार ओवरब्रिज के अलावा सड़क, जलजमाव, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अफसरशाही, सदर अस्पताल में व्याप्त कुव्यवस्था का मुद्दा उठाया.

सत्ता व विपक्ष के नेताओं के बीच होती रही तीखी बहस

चौपाल में मंच पर मौजूद सत्ता व विपक्ष के नेताओं के बीच तीखी बहस हुई. इसमें ड्रेनेज सिस्टम के नाम पर करोड़ों रुपये की लूट का आरोप, मत्स्यगंधा में ग्लास ब्रिज की घोषणा, सहरसा के लोगों का अन्य प्रदेशों में पलायन और बैजनाथपुर पेपर मिल की जमीन की बिक्री किये जाने का मुद्दा शामिल रहा.

सभी कार्यालयों में अफसरशाही व बिचौलिया तंत्र हावी

लोगों ने कहा कि सभी कार्यालयों में अफसरशाही व बिचौलिया तंत्र हावी है. सदर अस्पताल में कुव्यवस्था से वहां पहुंचनेवाले मरीजों का सही उपचार नहीं हो पा रहा है. बिचौलियों की मदद से मरीजों को निजी नर्सिंग होम भेज कर इलाज के नाम पर लूटा जा रहा है. नगर निगम बनने के बावजूद सहरसा के हर वार्ड में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है.

विधायक ने क्या कहा?

जनता व विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए विधायक डॉ आलोक रंजन ने कहा कि 2020 में संकल्प पत्र के माध्यम से जो भी घोषणाएं की गयीं, उन सारी योजनाएं की स्वीकृति मिल चुकी है. बंगाली बाजार ओवरब्रिज का शिलान्यास नहीं, अब कार्य का शुभारंभ होगा. ड्रेनेज को लेकर टेंडर हो चुका है. शीघ्र ही लोगों को इस समस्या से मुक्ति मिलेगी.

Also Read: Bihar Election से पहले NDA में सीट बंटवारे की जंग! BJP-JDU बराबरी पर अड़े, Chirag Paswan की डिमांड पर संकट

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel