19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election Date: चुनाव आयोग ने बताया इंटरेस्टिंग फैक्ट, बिहार के इस इलाके में घोड़े और नाव से की जाती है पेट्रोलिंग

Bihar Election Date: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने बताया कि इस बार मतदान दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होगा. दियारा जैसे बाढ़ग्रस्त इलाकों में विशेष इंतजाम किए जाएंगे.

Bihar Election Date: बिहार में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. CEC ज्ञानेश कुमार ने बताया कि इस बार मतदान दो फेज में होगा. पहले फेज का चुनाव 6 नवंबर को होगा और दूसरे फेज का चुनाव 11 नवंबर को होगा. नतीजे 14 नवंबर को आयेंगे. ऐलान के दौरान CEC ने बताया कि बिहार के दियारा इलाके में 250 पोलिंग स्टेशन ऐसे हैं जहां आयोग को विशेष इंतजाम करना पड़ता है. यह इलाका पानी में डूबा रहता है. यहां सड़क की सुविधा नहीं है तो पेट्रोलिंग के लिए नाव और घोड़े की मदद ली जाती है.

CEC ने क्या बताया

ज्ञानेश कुमार ने बताया कि बिहार के 197 पोलिंग स्टेशन ऐसे हैं जहां पेट्रोलिंग नाव से की जाती है और बाकी जगह घोड़े से जाकर सुरक्षा व्यवस्था की जानकरी ली जाती है. बिहार का यह हिस्सा साल भर बाढ़ के पानी की मार झेलता है. बाढ़ वाले ऐसे इलाकों में लगभग साल भर पानी जमा होता है. इस वजह से चुनाव आयोग को यहां घोड़े और नाव के जरिए पेट्रोलिंग करवानी पड़ती है. इन इलाकों में पेट्रोलिंग के अलावा चुनाव की सामग्री पहुंचाने के लिए भी नाव और घोड़े का प्रयोग किया जाता है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

गंगा किनारे बसा है दियारा इलाका

बिहार का दियार इलाका नदी के किनारे बसा हुआ है. यह इलाका बाढ़ की समस्या से प्रभावित रहता है. इस वजह से यहां के लोग नावों और घोड़ों का उपयोग आने-जाने और चुनाव सामग्री ढ़ोने के लिए करते हैं. बिहार के कटिहार, किशनगंज, अररिया और सुपौल जिला का कुछ हिस्सा दियारा इलाके में आता है. इन इलाकों में चुनाव आयोग को विशेष इंतजाम करने पड़ते हैं ताकि चुनाव प्रक्रिया सही से संपन्न हो सके.

इसे भी पढ़ें: बिहार में पहले चरण में 121 और दूसरे चरण में 122 सीटों पर वोटिंग, देखिये बिहार चुनाव का पूरा कार्यक्रम

इसे भी पढ़ें: बिहार में चुनावी समर का महाआगाज, 2 चरणों में होगा मतदान, देखें तारीख

इसे भी पढ़ें: Bihar Election District Wise Date: आपके जिले में कब होगी वोटिंग, यहां देखिये डेट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel