21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Congress Candidates First List: लालू यादव से मुलाकात के बाद कांग्रेस ने 16 नेताओं को दिया सिंबल, जानें किसे मिला टिकट?

Congress Candidate First List: कांग्रेस आलाकमान के साथ बैठक कर बुधवार शाम को पटना लौटे बिहार कांग्रेस के नेताओं ने प्रत्याशियों को टिकट बांटना शुरु कर दिया. टिकट बांटने से पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और कांग्रेस के सीनियर नेता शकील अहमद खान ने राजद प्रमुख लालू यादव से मुलाकात की.

Congress Candidates First List: पटना से लेकर दिल्ली तक मैराथन बैठक के बाद बिहार कांग्रेस ने 15 अक्टूबर की देर शाम 16 सीटों पर उम्मीदवारों को पार्टी का सिंबल देना शुरु कर दिया. प्रत्याशियों को टिकट देने से पहले बिहार कांग्रेस के नेताओं ने राजद प्रमुख लालू यादव से मुलाकात की. इसके बाद प्रत्याशियों को सिंबल बांटा.

इन 16 नेताओं को मिला टिकट

कांग्रेस से जिन नेताओं को पार्टी का टिकट मिला है उनमें वैशाली से संजीव सिंह, रीगा से अमित कुमार टुना, विक्रम से अनिल कुमार, कदवा से शकील अहमद खान, कुटुंबा से राजेश राम, राजापाकर से प्रतिमा दास, बेगूसराय से अमिता भूषण, सुलतानगंज से ललन कुमार, बरबीघा से त्रिशूलधारी सिंह, औरंगाबाद से आनंद शंकर, फुलपरास से सुबोध मंडल, वजीरगंज से डॉ शशि शेखर सिंह, लखीसराय से अमरेश कुमार, बछवाड़ा से गरीब दास, रसड़ा से ब्रज किशोर रवि और अमरपुर से जितेंद्र सिंह को अब तक पार्टी का सिंबल मिल चुका है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सीटों को लेकर चल रही थी खींचतान

कांग्रेस बिहार विधानसभा चुनाव में अपने लिए ज्यादा से ज्यादा सीटें चाहती है. इसके लिए पार्टी नेतृत्व ने लगातार लालू यादव पर दबाव डाला. इसके बावजदू राजद तैयार नहीं हुई. इसके पीछे कारण है कि पिछले चुनाव में राजद ने कांग्रेस को 70 सीटें दी थी और पार्टी महज 19 सीटें ही जीत पाई थी. इस वजह से लालू यादव कांग्रेस को ज्यादा सीट नहीं देना चाहते थे. इसलिए सीटों के बंटवारे में इतनी देरी हुई.

इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: बिहार की वो सीट जिस पर जो जीता बना ‘मंत्री’, सीट का इतिहास जान रह जाएंगे हैरान

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel