Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी बयानबाजियां तेज हो गई हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सभी राजनीतिक दल एक दूसरे पर तंज कसने और आरोप-प्रत्यारोप से पीछे नहीं हट रही हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी(BJP) ने जहां महागठबंधन को ‘लठबंधन’ को बातया तो कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए ‘जुमलानरेश’ की कविता सोशल मीडिया पर शेयर की.
Bihar भाजपा ने क्या पोस्ट किया ?
सोशल मीडिया पल्टफॉर्म पर भाजपा ने महागठबंधन के सीट बंटवारे पर हो रही खींचातानी पर तंज कसते हुए एक पोस्टर शेयर किया और लिखा कि महागठबंधन में महा’लठबंधन!
कांग्रेस ने लिखी कविता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए बिहार कांग्रेस ने ‘जुमलानरेश’ कविता सोशल मीडिया पर पोस्ट की और लिखा कि जुमलानरेश की कविता.
लालू यादव ने किया ट्वीट
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए एक सवाल पूछा और लिखा जुमला सुनाने बिहार कब आओगे?

