14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2025: वोटिंग से ठीक पहले कांग्रेस ने बदला अपना प्रभारी, कृष्णा अल्लावरू से नहीं संभली पार्टी

Bihar Election 2025: पहले चरण की वोटिंग से ठीक पहले कांग्रेस ने अपने बिहार प्रभारी को बदल दिया है. बताया जा रहा है कि पार्टी ने अल्लावरु को इसलिए पद से हटाया क्योंकि पार्टी के पुराने नेताओं ने उन पर पैसे लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाया था.

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से पहले कांग्रेस ने बड़ा कदम उठाया है. बिहार में पार्टी को मजबूत करने के लिए पिछले साल प्रभारी बनाकर भेजे गए कृष्णा अल्लावरु को पार्टी ने उनके पद से हटाकर अपने सिनीयर नेता अविनाश पांडेय को नया प्रभारी बनाया है. बताया जा रहा है कि पार्टी आलाकमान बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर हुए घमासान और अपनी दो सीटिंग सीटें गंवाने के बाद अल्लावरु को उनके पद से हटाया है. 

अल्लावरु पर लगा था पैसे लेकर टिकट बेचने का आरोप

बिहार कांग्रेस प्रभारी अल्लावरु पर पार्टी ने यह कार्रवाई ऐसे ही नहीं की है. बिहार के पुराने कार्यकर्ताओं ने पार्टी हाईकमान से शिकायत की थी कि अल्लवारु और बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष पैसे लेकर टिकट बेच रहे हैं. इसके बाद कई नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. ऐसे में कांग्रेस ने अल्लावरु को हटाकर पार्टी में डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की है.  

बिहार की जनता से माफी मांगें पीएम मोदी: अविनाश पांडेय

बिहार की कमान मिलते ही शनिवार को पटना पहुंचे अविनाश पांडेय ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र ने छठ महापर्व के मौके पर बिहारवासियों का अपमान किया है. पांडेय ने कहा कि देश में कुल लगभग 13 हजार रेलगाड़ियां हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह दावा करते हैं कि उनमें से 12 हजार ट्रेनें छठ पर्व के लिए चलाई जा रही हैं. तो आखिर वे ट्रेनें आएंगी कहां से? उन्होंने कहा कि छठ मनाने घर लौट रहे लोग इतनी भीड़ के कारण ट्रेन के शौचालय तक में सफर करने को मजबूर हैं. पांडेय ने मांग की कि प्रधानमंत्री इस “झूठे दावे” के लिए बिहार की जनता से माफी मांगें. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

नागपुर के रहने वाले हैं अविनाश पांडेय

अविनाश पांडेय मूलरूप से नागपुर के रहने वाले हैं. वे देश के जाने माले वकील भी रह चुके हैं. अविनाश पांडेय महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य रह चुके हैं. 2010 में महाराष्ट्र से राज्य सभा सांसद भी चुने गए थे. राहुल गांधी ने 2023 में उन्हें यूपी में प्रभारी महासचिव बनाया था. इसके बाद 2024 के लोकसभा चुनाव में सपा के साथ मिलकर कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन किया था. और बीजेपी 240 पर सिमट गई थी.

इसे भी पढ़ें: Bihar Election 2025: “सीट शेयरिंग पर महागठबंधन में लठमार हो गई”, मुंगेर में बोले गृहमंत्री अमित शाह 

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel