CM Nitish: जदयू को छोड़कर राजद का दामन थामने के बाद पहली बार पूर्णिया के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा मीडिया के सामने आये. उन्होने जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत जदयू के अन्य शीर्ष नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए. कुशवाहा ने कहा कि पार्टी में साढ़े तीन लोगों के कारण जदयू बिखर चुका है. जदयू के सांसद और विद्यायक लगातार पार्टी छोड़ रहे हैं. पूर्व सांसद ने कहा कि पार्टी में एक्टिव एक गिरोह सीएम नीतीश कुमार को अंधेरे में रखकर राजनीतिक फैसले ले रहे हैं.
सीएम को कमजोर करने की साजिश की जा रही है.
पूर्व सांसद ने कहा कि अब वह पूर्णिया और सीमांचल की जनता के सम्मान और अधिकार की लड़ाई लड़ेंगे. धमदाहा की किला को ढाने का काम करेगें. धमदाहा ही नहीं बल्कि कोशी-सीमांचल से एनडीए का सूपड़ा साफ होगा. उन्होंने कहा कि राजद में उन्हें एक परिवार जैसा माहौल मिला है और वे संगठन को और मजबूत करने का काम करेंगे.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
क्यों लिया JDU छोड़ने का फैसला
पार्टी छोड़ने के पीछे का कारण के बारे में पूर्व सांसद ने कहा कि हम विधानसभा चुनाव लड़ना नहीं चाहते थे. जदयू से काफी दबाव दिया गया कि आप कदवा से चुनाव लड़िये, इससे पार्टी को फायदा होगा. जदयू के दबाव पर वह जब कदवा से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हो गये और चुनाव की तैयारी भी शुरू हो गयी तब एक साजिश के तहत कहा गया कि वहां से चुनाव नहीं लड़िये. इतना ही नहीं, मेरा पत्ता काटने के लिए उस सीट को बाद में लोजपा के हवाले कर दिया गया.
संतोष कुशवाहा ने कहा कि इस अपमान के बाद उन्होने राजद में शामिल होने का फैसला किया. अब राजद सुप्रीमों के आदेश पर वह धमदाहा से चुनाव लड़ेंगे.
उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार के मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बनेगें. पूर्व विधायक दिलीप यादव ने कहा कि पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा के आने के बाद राजद मजबूत होगी. हमलोग पूरे तन मन से संतोष कुशवाहा के हाथों को मजबूत करेगें.
इसे भी पढ़ें: BJP की पहली लिस्ट में 50% से ज्यादा टिकट दलित, पिछड़ा और महिला उम्मीदवारों को, जानिए एक-एक डिटेल

