21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग के दौरान मारपीट, 6 घायल

Bihar Election 2025 Phase 2 Voting: बिहार चुनाव 2025 के अंतिम चरण में औरंगाबाद के रायपुरा बूथ पर वोट विवाद हिंसक हो गया. महादलित परिवारों पर हुए हमले में दो महिला समेत छह लोग घायल हुए हैं. निवर्तमान कांग्रेस विधायक आनंद शंकर सिंह के पैतृक गांव में हुई यह घटना कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है.

Bihar Election 2025 Phase 2 Voting: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का दूसरा और अंतिम चरण आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है. मतदान के दौरान औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र के रायपुरा बूथ पर वोट देने के अधिकार को लेकर हुए विवाद ने उस समय हिंसक रूप ले लिया जब कुछ लोगों ने महादलित परिवारों पर हमला कर दिया. इस बर्बरतापूर्ण मारपीट की घटना में दो महिलाओं सहित कुल छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हमले में छह घायल

पुलिस सूत्रों के अनुसार हमलावरों ने महादलित परिवारों को निशाना बनाया. घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि हमलावर वोटिंग प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने की कोशिश कर रहे थे जिसका विरोध करने पर यह विवाद शुरू हुआ.

वर्तमान विधायक के पैत्रिक गांव में हुआ विवाद

यह घटना इसलिए भी अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि रायपुरा बूथ निवर्तमान विधायक और वर्तमान में औरंगाबाद विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार आनंद शंकर सिंह का पैतृक गांव भी है. इस तरह एक निवर्तमान विधायक के गांव में वोटिंग के दौरान हिंसा की घटना कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel