12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chirag Paswan: फिर ओवर कॉंफिडेंट हुए चिराग? youth विंग स्टेट प्रेसिडेंट ने दिए संकेत, अकेले लड़ने की हिम्मत है

Chirag Paswan: बिहार चुनाव की घोषणा के बाद भी NDA में सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है. इसके पीछे की वजह चिराग पासवान की डिमांड है. सोमवार को बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने उनसे मुलाकात की लेकिन बैठक का कोई नतीजा नहीं निकला. इसी बीच लोजपा (आर) के यूथ विंग के स्टेट प्रेसिडेंट वेद प्रकाश पांडे ने X पर पोस्ट किया है, जिसके बाद से चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है.

Chirag Paswan: पीएम नरेंद्र मोदी के हनुमान यानी चिराग पासवान एक बार फिर से ओवर कॉन्फिडेंट होते दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि चिराग पासवान की पार्टी के यूथ विंग के स्टेट प्रेसिडेंट की ओर से एक महत्वपूर्ण पोस्ट किया गया है. यह पोस्ट चिराग की मंशा को जाहिर करता है.

पोस्ट में क्या लिखा गया

पोस्ट में पार्टी के यूथ विंग के अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे यह बताते नजर आ रहे हैं कि बिहार की दिशा और दशा चिराग फैक्टर तय करता है. इस बात को प्रमाणित करने के लिए उन्होंने यह बात भी बताई कि उनके पास हंड्रेड परसेंट स्ट्राइक रेट है. इस आधार पर वह अकेले चुनाव लड़ सकते हैं.

इस पोस्ट में यह भी दावा किया कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में अकेले 137 सीटों पर लड़कर 6 फीसदी से अधिक वोट लेकर आए थे. इस लिहाज से अगर 243 सीट पर लड़े होते हाल कुछ और होता. इस पोस्ट में लिखा गया, “हमारे नेता चिराग पासवान के नीतियों के साथ बिहार का जनमानस बुलंदी से खड़ा होता.” ऐसे में यह माना जा रहा है कि चिराग पासवान ओवर कॉंफिडेंट होते नजर आ रहे हैं.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

चिराग पासवान की डिमांड क्या है

NDA में सीट बंटवारे को लेकर मचे घमासान के पीछे की वजह चिराग बताए जा रहे हैं. उन्होंने ने 30 से अधिक सीटों की मांग रखी है लेकिन बीजेपी 25 से अधिक देने को राजी नहीं है. लिहाजा मंगलवार को दिल्ली में विनोद तावड़े, मंगल पांडेय और धर्मेन्द्र प्रधान के साथ हुई उनकी बैठक बेनतीजा रही. 40 मिनट चली इस बैठक में चिराग अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे.

इसे भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव में 21 एजेंसियों की होगी तैनाती, जानें किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel