Chirag Paswan on Tejashwi Yadav: केंद्रीय मंत्री और LJP (रामविलास) सुप्रीमो चिराग पासवान ने कहा कि NDA ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत माता के खिलाफ RJD-कांग्रेस मंच से की गई अभद्र टिप्पणियों के विरोध में आज दोपहर 12 बजे तक बिहार बंद का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की अमर्यादित भाषा न सिर्फ देश के प्रधानमंत्री का अपमान है, बल्कि करोड़ों जनता की भावनाओं को भी ठेस पहुंचाती है. चिराग ने सवाल उठाया कि जब उनके परिवार पर तेजस्वी यादव के सामने अपशब्द कहे गए थे, तब राजद नेताओं ने चुप्पी साध ली थी.
चुनाव में जनता देगी जवाब: चिराग पासवान
चिराग पासवान ने कहा कि जनता ऐसे व्यवहार का जवाब हर चुनाव में देती रही है. लोकसभा चुनाव में मतदाताओं ने RJD-कांग्रेस गठबंधन को करारा सबक सिखाया था और इस बार विधानसभा चुनाव में भी लोग उन्हें उसी अंदाज में जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में असहमति जाहिर करने की आजादी है लेकिन व्यक्तिगत स्तर पर हमला करना पूरी तरह अस्वीकार्य है.
GST सुधारों की सराहना की
इसके साथ ही चिराग पासवान ने केंद्र सरकार के हालिया GST सुधारों की सराहना की. उन्होंने कहा, “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री का आभार व्यक्त करता हूं. मेरे मंत्रालय से जुड़े कई मुद्दों पर लंबे समय से राहत की मांग हो रही थी. जीएसटी में किए गए इन सुधारों से एक बड़ी आबादी को सीधे तौर पर फायदा पहुंचेगा.”
Also read: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए BJP की बैठक, जीतन राम मांझी ने की बड़ी डिमांड
कारोबारियों को मिलेगी राहत: चिराग
चिराग ने कहा कि इन सुधारों से आम नागरिकों की जेब पर बोझ कम होगा और कारोबारियों को भी राहत मिलेगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में सरकार ऐसे ही कदम उठाकर आम जनता और व्यापार जगत को सहयोग देती रहेगी. इस तरह चिराग पासवान ने एक ओर जहां एनडीए के बिहार बंद का समर्थन किया, वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार के फैसलों की प्रशंसा करते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला.

