NDA Seat Sharing, केशव सुमन सिंह: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में भाजपा चिराग पासवान को 25 सीट, उपेंद्र कुशवाहा को 6 सीट और जीतन राम मांझी को 7 सीट देना चाहती है. लेकिन चिराग पासवान इस प्रस्ताव को मानने को तैयार नहीं हैं. वे कुछ और सीट बढ़ाने की मांग पर अड़े हुए हैं. इसके अलावा वो कुछ और सीटों पर अपनी दावेदारी कर रहे हैं. उनका कहना है कि इन सीटों पर उनका जनाधार है.
25 नहीं 30 सीटों पर अड़े चिराग
मोदी के हनुमान कहे जाने वाले चिराग पासवान चाहते हैं कि उन्हें कम से कम 30 सीटें दी जाएं. इसके पीछे उनका तर्क है. चिराग का तर्क है कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) जो सीटें मांग रहे हैं, वहां उनका प्रभाव ज्यादा है. इसके अलावा चिराग पासवान की एक और मांग यह है कि उनके 5 लोकसभा सांसद के क्षेत्र के दो-दो विधानसभा सीट पर उम्मीदवार उतारना चाहते हैं.
इन सीटों पर की है दावेदारी
चिराग पासवान ने समस्तीपुर, खगड़िया, जमुई, और औरंगाबाद जैसी सीटों पर अपनी दावेदारी की है. उन्होंने दिल्ली में हो रही बैठक में अपनी बात रखी है. चिराग ने कहा है कि पार्टी को इन सीटों पर एनडीए की उपस्थिति मजबूत बनाए रखने का मौका दिया जाए.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
असमंजस में बीजेपी
अब चिराग की दावेदारी से बीजेपी में सीट बंटवारे पर पेच फंस गया है. बीजेपी के सामने दिक्कत यह है कि अगर चिराग की सीटें बढ़ाती है तो उसे जीतन राम मांझी की पार्टी हम और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएम की सीटें काटनी पड़ेगी. जिसका नतीजा है कि बीजेपी आज दिल्ली में हो रही बैठक लगभग बेनतीजा निकली.
इसे भी पढ़ें: बिहार में 95 प्रतिशत वोट इनमें बंटेगा, बाकी कोई मुकाबले में नहीं, चुनाव की घोषणा के बाद गरजे प्रशांत किशोर

