Chapra Vidhan Sabha Chunav Result: सारण जिले की चर्चित छपरा सीट से भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव चुनाव हार गए. वे इस बार राजद (RJD) के टिकट पर मैदान में उतरे थे. उनके सामने भाजपा (BJP) की उम्मीदवार छोटी कुमारी सबसे मज़बूत दावेदार रहीं. छपरा सीट पर राजद, भाजपा, जनसुराज समेत कुल 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे, जिससे मुकाबला काफी रोमांचक बन गया.
हार के बाद खेसारी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर लिखा
“क्या हार में, क्या जीत में,
किंचित नहीं भयभीत मैं.
संघर्ष पथ पर जो मिला,
ये भी सही, वो भी सही.
जनता मेरे लिए तब भी सर्वोपरि थी, आज भी है और हमेशा रहेगी.
मुद्दा तब भी उठल बा, आगे भी उठी… जय बिहार!”

