Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर खींचतान अपने चरम पर है. इसी राजनीतिक हलचल के बीच बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जहां एक ओर एनडीए में “पांच पांडवों जैसी चट्टानी एकता” है, वहीं महागठबंधन में सिरफुटव्वल की स्थिति बनी हुई है.
प्रदेश अध्यक्ष बोले- जो सीटों का बंटवारा नहीं कर पा रहा, वो सरकार कैसे चलाएगा
जायसवाल ने विपक्षी दलों पर आरोप लगाया कि राजद, कांग्रेस और महागठबंधन के बाकी दल आपसी आरोप-प्रत्यारोप में उलझे हुए हैं. जबकि जनता विकास के मुद्दे पर जवाब चाहती है. उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, “जो गठबंधन सीटों का बंटवारा नहीं कर पा रहा, वो बिहार की सरकार कैसे चलाएगा?”
टिकट बंटवारे में चल रहा पैसे और जमीन का खेल- दिलीप जायसवाल
बीजेपी अध्यक्ष ने महागठबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “टिकट बंटवारे में पैसे और जमीन का खेल चल रहा है. जिनके इतिहास में नौकरी के बदले जमीन जैसी घटनाएं दर्ज हैं, वो अब टिकट के बदले भी वही कर रहे हैं. बिहार की जनता सब देख रही है.”
राजद की सूची में 143 उम्मीदवारों का एलान
इसी बीच, राजद ने अपने उम्मीदवारों की पूरी सूची जारी कर दी है. 143 नामों का एलान हुआ है. महागठबंधन में सीटों को लेकर चल रही तनातनी के बीच देर रात कांग्रेस और वीआईपी ने भी अपने नए उम्मीदवारों की सूची जारी की है. कांग्रेस ने 6, जबकि वीआईपी ने 5 प्रत्याशियों की घोषणा की है.
महागठबंधन में कई सीटों पर असहमति
हालांकि राजद और अन्य सहयोगी दलों के बीच अभी भी कई सीटों पर असहमति बनी हुई है. चुनाव दो चरणों में होने हैं. पहला मतदान 6 नवंबर को और दूसरा 11 नवंबर को होगा. मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी.

