10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा और लोजपा सांसद की बढ़ाई गई सुरक्षा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को मिली Y कैटेगरी की सिक्योरिटी

दरभंगा के BJP सांसद गोपालजी ठाकुर, समस्तीपुर की LJP(R) सांसद शांभवी और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व कुटुम्बा विधायक राजेश कुमार को Y कैटेगरी सुरक्षा मिली है. इस श्रेणी में 8 सुरक्षाकर्मी रहते हैं, जिनमें कमांडो और पुलिस जवान शामिल होते हैं. यह सुरक्षा उन लोगों को दी जाती है, जिन्हें खतरे की आशंका मानी जाती है.

BJP सांसद गोपालजी ठाकुर, समस्तीपुर से LJP(R) की सांसद शांभवी और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और कुटुम्बा विधायक राजेश कुमार को अब वाई कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. हाल ही में राज्य सुरक्षा समिति की बैठक में ये फैसला लिया गया था. इसके बाद गृह विभाग ने डीजीपी और स्पेशल ब्रांच को पत्र लिखकर कहा है कि इन नेताओं की वाई श्रेणी सुरक्षा की व्यवस्था तुरंत की जाए. 

क्या होती है Y केटेगरी की सुरक्षा ? 

Y कैटेगरी सुरक्षा भारत में VIP सिक्योरिटी कवरेज का एक स्तर है. सरकार और सुरक्षा एजेंसियां किसी व्यक्ति की सुरक्षा खतरे के आधार पर अलग-अलग स्तर की सुरक्षा प्रदान करती हैं. इनमें मुख्य तौर पर X, Y, Y+, Z, Z+ और SPG कैटेगरी शामिल होती हैं. Y कैटेगरी सुरक्षा में आमतौर पर 8 सुरक्षा कर्मी तैनात किए जाते हैं. इनमें से 1 से 2 कमांडो होते हैं जबकि बाकी पुलिस या केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल (CAPF) के जवान रहते हैं. ये सुरक्षाकर्मी उस व्यक्ति की हर समय निगरानी करते हैं और यात्रा या घर पर उसकी सुरक्षा का ध्यान रखते हैं.

किसे मिलती है ये सुरक्षा ? 

यह सुरक्षा उन नेताओं, उद्योगपतियों, जजों, एक्टिविस्टों या अन्य खास व्यक्तियों को दी जाती है, जिन्हें किसी प्रकार का खतरा होने की आशंका होती है. सरकार द्वारा किए गए खतरे के आकलन (थ्रेट परसेप्शन) के आधार पर तय किया जाता है कि किसे कौन-सी श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel