Bihar Election 2025: भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने रविवार को कहा कि महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर घमासान मचा हुआ है. कई सीटों पर राजद और कांग्रेस आमने-सामने है. इस स्थिति पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि एनडीए के सभी दल पांचों पांडव की तरह एकजुट हैं, जबकि महागठबंधन कौरवों की सेना की तरह आपसी लड़ाई में उलझा है. जायसवाल ने कहा कि जब सीट बंटवारे में ही इतना झगड़ा है, तो ये लोग सरकार कैसे चलाएंगे. यह बात बिहार की जनता भली-भांति समझ रही है.
बिहार की जनता सब देख रही है
दिलीप जायसवाल ने कहा कि जनता का मन अब एनडीए के पक्ष में बन चुका है. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने महागठबंधन पर टिकट बंटवारे में पैसों के लेन-देन का आरोप लगाया और कहा कि बिहार की जनता सब देख रही है.
जायसवाल ने बताया कि एनडीए सरकार विकास, गरीबों के हित, महिला सशक्तीकरण, युवाओं को रोजगार और किसानों की भलाई के लिए काम करती है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की गारंटी पर जनता को भरोसा है.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
पीएम मोदी के दौरे पर दी जानकारी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अक्टूबर से बिहार चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे. वे कर्पूरी ठाकुर के गांव से अभियान की शुरुआत कर समस्तीपुर में पहली जनसभा करेंगे, इसके बाद बेगूसराय जाएंगे. फिर 30 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर और छपरा में रैली करेंगे. बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण का मतदान 6 नवंबर, दूसरा चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा और गिनती 14 नवंबर को की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: इस तरह बिहार चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी, 6 दिन तक करेंगे धुआंधार रैली

