19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BJP और RLM ने RJD पर किया जोरदार हमला, दिलीप जायसवाल बोलें- तेजस्वी को आयोग का आदेश पढ़ना चाहिए 

BJP on RJD: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग के मतदाता पुनिरीक्षण के आदेश के बाद बिहार में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. तेजस्वी यादव समेत विपक्ष के तमाम नेता सरकार पर हमलावार हैं तो वहीं भाजपा और सरकार के सहयोगी दल विपक्ष को सुझाव देने में जुटे हुए हैं. 

BJP and RLM on RJD: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग के फैसले के बाद बिहार के सियासत का पारा बढ़त ही जा रहा है. एक तरफ जहां कांग्रेस, आरजेडी और वामदलों ने सरकार पर हमला किया तो वही सरकार में मंत्री और सरकार के सहयोगी दलों ने विपक्ष पर सवालिया निशान खड़ा किया और गंभीर सवाल पूछे. 

दिलीप जायसवाल ने क्या कहा ? 

बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर कहा, “मैं तेजस्वी यादव को सुझाव देता हूं कि उन्हें मतदाता पुनरीक्षण को लेकर चुनाव आयोग द्वारा लिए गए निर्णय को ध्यान से पढ़ना चाहिए ताकि पता चल सके कि चुनाव आयोग इसमें क्या करना चाहता है. चुनाव आयोग पारदर्शिता लाना चाहता है. चुनाव आयोग ने जो निर्देश दिया है, उस पर उन्हें बिंदुवार चर्चा करनी चाहिए, चुनाव आयोग के बारे में सीधे तौर पर कुछ कहना उचित नहीं है.”

उपेन्द्र कुशवाहा ने क्या कहा ? 

RLM के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर कहा, “विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसीलिए वे मुद्दा बनाने की कोशिश करते हैं. वह इस चुनाव में राजनीतिक लाभ लेने के लिए बयानबाजी करते हैं. सच्चाई बिल्कुल अलग है. चुनाव आयोग की तरफ से समय-समय पर मतदाता सूची के सत्यापन का काम होता रहा है और इस बार भी हो रहा है. ये अच्छी बात है कि फर्जी वोटर हटेंगे, ये अच्छी पहल है.”

Also Read: जीतन राम मांझी ने बताया मतदाता पुनरीक्षण से विपक्ष को क्यों हो रहा कष्ट ? बोलें- बोगस मतदाता हटेंगे

जीतन राम मांझी ने क्या कहा ? 

पटना में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने विपक्ष के चुनाव आयोग के मतदाता पुनरीक्षण को साजिश करने को लेकर कहा, “हमें तो पता है कि कुछ विधानसभा क्षेत्रों में 20 से 30 हजार बोगस मतदाता बनाए हुए हैं. पुनरीक्षण के दौरान ये हटेंगे. इसी डर से ये परेशान हैं. सांच को आंच क्या? जब सही है तो डर क्यों रहे हैं?” 

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel