16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार चुनाव की घोषणा के साथ ही हलचल शुरू, NDA और महागठबंधन में होगी भिड़ंत

Bihar New Election Survey: बिहार चुनाव की तारीखों की घोषणा सोमवार को CEC ज्ञानेश कुमार ने की. यहां की सभी 243 सीटों पर 2 फेजों में वोटिंग कराई जाएगी. तारीख के ऐलान होने के साथ ही एक सर्वे आया है. इसमें बताया गया है कि चुनाव में किस गठबंधन को बढ़त मिलने की उम्मीद है.

Bihar New Election Survey: बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद हर तरफ यही चर्चा है कि इस बार बिहार में किसकी सरकार बनेगी. क्या नीतीश कुमार की अगुवाई वाला एनडीए दोबारा सत्ता में आएगा या तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन वापसी करेगा? इसी बीच आईएएनएस-मैट्रिज के एक सर्वे ने सियासी गलियारों में हलचल बढ़ा दी है. इसमें एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही है.

एनडीए को मिल सकती है इतनी सीट

सर्वे के मुताबिक एनडीए गठबंधन को करीब 49% वोट शेयर मिलने की संभावना है. इससे उसे 150 से 160 सीटें हासिल हो सकती हैं. महागठबंधन में शामिल राजद, कांग्रेस और वाम दल को 36% वोट शेयर और लगभग 70 से 85 सीटों तक मिलने का अनुमान लगाया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि विपक्ष मजबूत चुनौती देगा लेकिन सत्ता परिवर्तन की संभावना बनती नहीं दिख रही है.

क्या पीके कर पाएंगे कमाल

प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी भी इस बार मैदान में है. उनकी पार्टी 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. सर्वे में बताया गया है कि जन सुराज को 7% वोट शेयर मिल सकता है और पार्टी 2 से 5 सीटें तक जीत सकती है. इसके अलावा बसपा, झामुमो और अन्य छोटे दलों को मिलाकर करीब 7% वोट और 7 से 10 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है. ओवैसी की आईएमआईएम को 1% वोट मिलने की संभावना है. यह पार्टी सीमांचल में अपना दखल रखती है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

किस पार्टी को कितनी सीट मिल सकती है

सर्वे के मुताबिक बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी और इसे 80-85 सीटों पर जीत मिल सकती है. नीतीश कुमार की जेडीयू को 60-65 सीटें, जीतन राम मांझी की हम को 3-6 सीट, चिराग पासवान की लोजपा (रा) को 4-6 और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी को 1-2 सीट मिल सकती है.

महागठबंधन में शामिल राजद को 60-65, कांग्रेस को 7-10, वाम दल को 7- 10 सीट और मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी को 2-4 सीट मिल सकती है.

इसे भी पढ़ें: बिहार में पहले चरण में 121 और दूसरे चरण में 122 सीटों पर वोटिंग, देखिये बिहार चुनाव का पूरा कार्यक्रम

इसे भी पढ़ें: बिहार में चुनावी समर का महाआगाज, 2 चरणों में होगा मतदान, देखें तारीख

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel