Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सियासी हलचल तेज है. इसी कड़ी में सीएम नीतीश ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास 1 अणे मार्ग पर जदयू की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई. जो लगभग 45 मिनट तक चली. जिसमें वरिष्ठ नेता और मंत्री संजय झा, विजय चौधरी समेत संगठन से जुड़े कई प्रमुख चेहरे शामिल हुए. बैठक में टिकट बंटवारे, उम्मीदवार चयन और चुनावी रणनीति को लेकर गहन मंथन की गई.
सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इस बार उम्मीदवारों का चयन पूरी पारदर्शिता और ग्राउंड सर्वे रिपोर्ट के आधार पर होगा. जिन विधायकों का प्रदर्शन कमजोर रहा है या जिनकी छवि विवादों में रही है, उनका टिकट इस बार कट सकता है. वहीं, पार्टी महिलाओं और युवाओं को अधिक अवसर देने की तैयारी में है.
उम्मीदवारों के नाम पर सीएम नीतीश लगाएंगे अंतिम मुहर
बैठक में हर विधानसभा क्षेत्र की स्थिति का विस्तार से मूल्यांकन किया गया. जदयू ने अपनी परंपरागत सीटों के साथ-साथ संभावित नई सीटों पर भी तीन-तीन नामों का पैनल तैयार किया है, जिस पर अंतिम मुहर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगाएंगे. सूत्र बताते हैं कि सीटवार समीक्षा के दौरान एनडीए सहयोगी दलों के साथ तालमेल और सीट शेयरिंग पर भी चर्चा की गई.
विजय चौधरी और संजय झा को अहम जिम्मेदारी
विजय चौधरी और संजय झा को पूरी प्रक्रिया के समन्वय (Co-ordination) का जिम्मा सौंपा गया है. जहां विजय चौधरी उम्मीदवार चयन और रणनीति निर्माण के तकनीकी पहलुओं पर रिपोर्ट दे रहे हैं, वहीं संजय झा संगठनात्मक स्तर पर चुनावी तैयारी को गति दे रहे हैं.
सीएम नीतीश का परफॉर्मेंस और पब्लिक कनेक्शन पर फोकस
नीतीश कुमार ने नेताओं को निर्देश दिए हैं कि वे जनता के बीच जाकर सरकार की उपलब्धियों को प्रचारित करें और विपक्ष के आरोपों का तथ्यों के साथ जवाब दें. मुख्यमंत्री का फोकस इस बार “परफॉर्मेंस और पब्लिक कनेक्शन” पर है, ताकि जनता में पार्टी की छवि मजबूत की जा सके.

