ePaper

Bihar Chunav 2025: कटेंगे कई विधायकों के पत्ते! सीएम हाउस में नीतीश के साथ हुई इन नेताओं की मैराथन बैठक

7 Oct, 2025 2:04 pm
विज्ञापन
nitish kumar news| Bihar election 2025| jdu meeting at cm house

नीतीश कुमार की फाइल फोटो

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के ऐलान के बाद सीएम नीतीश ने जदयू की रणनीतिक बैठकों की शुरुआत कर दी है. मुख्यमंत्री आवास पर हुई अहम बैठक में उम्मीदवार चयन, टिकट बंटवारे और सीटवार समीक्षा पर गहन चर्चा की गई.

विज्ञापन

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सियासी हलचल तेज है. इसी कड़ी में सीएम नीतीश ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास 1 अणे मार्ग पर जदयू की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई. जो लगभग 45 मिनट तक चली. जिसमें वरिष्ठ नेता और मंत्री संजय झा, विजय चौधरी समेत संगठन से जुड़े कई प्रमुख चेहरे शामिल हुए. बैठक में टिकट बंटवारे, उम्मीदवार चयन और चुनावी रणनीति को लेकर गहन मंथन की गई.

सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इस बार उम्मीदवारों का चयन पूरी पारदर्शिता और ग्राउंड सर्वे रिपोर्ट के आधार पर होगा. जिन विधायकों का प्रदर्शन कमजोर रहा है या जिनकी छवि विवादों में रही है, उनका टिकट इस बार कट सकता है. वहीं, पार्टी महिलाओं और युवाओं को अधिक अवसर देने की तैयारी में है.

उम्मीदवारों के नाम पर सीएम नीतीश लगाएंगे अंतिम मुहर

बैठक में हर विधानसभा क्षेत्र की स्थिति का विस्तार से मूल्यांकन किया गया. जदयू ने अपनी परंपरागत सीटों के साथ-साथ संभावित नई सीटों पर भी तीन-तीन नामों का पैनल तैयार किया है, जिस पर अंतिम मुहर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगाएंगे. सूत्र बताते हैं कि सीटवार समीक्षा के दौरान एनडीए सहयोगी दलों के साथ तालमेल और सीट शेयरिंग पर भी चर्चा की गई.

विजय चौधरी और संजय झा को अहम जिम्मेदारी

विजय चौधरी और संजय झा को पूरी प्रक्रिया के समन्वय (Co-ordination) का जिम्मा सौंपा गया है. जहां विजय चौधरी उम्मीदवार चयन और रणनीति निर्माण के तकनीकी पहलुओं पर रिपोर्ट दे रहे हैं, वहीं संजय झा संगठनात्मक स्तर पर चुनावी तैयारी को गति दे रहे हैं.

सीएम नीतीश का परफॉर्मेंस और पब्लिक कनेक्शन पर फोकस

नीतीश कुमार ने नेताओं को निर्देश दिए हैं कि वे जनता के बीच जाकर सरकार की उपलब्धियों को प्रचारित करें और विपक्ष के आरोपों का तथ्यों के साथ जवाब दें. मुख्यमंत्री का फोकस इस बार “परफॉर्मेंस और पब्लिक कनेक्शन” पर है, ताकि जनता में पार्टी की छवि मजबूत की जा सके.

Also Read: Pawan Singh-Jyoti Controversy: पवन सिंह के पोस्ट के बाद पत्नी ज्योति का खुला चैलेंज, बोलीं- जनता के सामने बैठिए और सच बताइए

विज्ञापन
Abhinandan Pandey

लेखक के बारे में

By Abhinandan Pandey

भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें