Bihar Election 2025: दरभंगा की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है. राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी का बयान सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. शनिवार को दरभंगा नगर स्थित एक निजी होटल में कांग्रेस की प्रस्तावित राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक हो रही थी. इसी दौरान अपने संबोधन में सिद्दीकी ने कई विवादित टिप्पणियां कीं.
हिंदुओं पर टिप्पणी और सेकुलरिज्म की बात
अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि “हिंदू भाइयों को ज्यादा समझाने की जरूरत नहीं है कि सेकुलरिज्म क्या है, सोशलिज्म क्या है, संविधान क्या है या हमारे पुरखों का इतिहास क्या है.” उन्होंने दावा किया कि जो लोग साथ खड़े रहते हैं, वही असली साथी होते हैं.
“बड़े दुश्मन को हराने के लिए छोटे दुश्मनों से दोस्ती”
अपने संबोधन में सिद्दीकी ने विपक्षी एकजुटता पर जोर देते हुए कहा- “बड़े दुश्मन को हराने के लिए छोटे दुश्मनों से दोस्ती करनी होगी.” उनके इस बयान को लेकर राजनीतिक हलकों में कई तरह की व्याख्याएं की जा रही हैं. विरोधी दल इसे महागठबंधन की मजबूरी बता रहे हैं, जबकि राजद समर्थक इसे रणनीति करार दे रहे हैं.
बीजेपी पर तीखा वार
सिद्दीकी यहीं नहीं रुके. उन्होंने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि “बीजेपी अब थेथर पार्टी हो गई है. उसे देश से माफी मांगकर सत्ता छोड़ देनी चाहिए.”
वोटर अधिकार यात्रा की तैयारियां तेज
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में 26 और 27 अगस्त को दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा आयोजित की जानी है. इस यात्रा में महागठबंधन के सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. इसी कार्यक्रम की रणनीति तय करने के लिए बैठक बुलाई गई थी, जहां सिद्दीकी का यह बयान सामने आया.

