Bihar Politics: राज्यसभा सांसद संजय यादव पर तेजप्रताप यादव और रोहिणी आचार्य के बाद अब AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने तंज कसा है. दरअसल, असदुद्दीन ओवैसी ने संजय यादव का नाम लिए बिना कहा कि एक हरियाणा से आया हुआ व्यक्ति बिहार से राज्यसभा का एमपी बन गया तो पेट में दर्द नहीं हुआ. लेकिन, मेरे हैदराबाद से आने पर सवाल उठाते हैं.
‘मैं हैदराबाद से आया, कोई चांद से नहीं’…
असदुद्दीन ओवैसी ने यह भी कहा कि बिहार और सीमांचल आने से सिर्फ मौत ही उन्हें रोक सकती है. मालूम हो AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी सीमांचल न्याय यात्रा को लेकर बिहार आए हुए हैं. किशनगंज में उन्होंने कहा कि मैं हैदराबाद से आया तो सवाल पूछते हैं. हां, मैं हैदराबाद से आया, कोई चांद से नहीं और इसमें कोई बुरी बात भी नहीं है. जो ऐसा कर रहे हैं वे यह बताएं कि हरियाणा से आकर राज्यसभा का एमपी बन गया वह क्या बिहार का वासी है?
‘मुझ पर सवाल उठाने वाले जनता को धोखा दे रहे’
AIMIM चीफ का यह भी कहना है कि जब तक ऊपर वाला जिंदा रहेगा तब तक सीमांचल आते रहेंगे. दुनिया की कोई ताकत रोक नहीं सकती. सिर्फ मौत ही रोक सकती है. आगे यह भी कहा कि अगर मेरे आने से उनकी नींद उड़ गई है और चैन बर्बाद हो गया है तो मेरा आना कामयाब हो गया. मुझ पर सवाल उठाने वाले जनता को धोखा दे रहे हैं.
4 विधायकों के पार्टी से बगावत पर क्या बोलें?
सीमांचल को लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने यह भी कहा कि मेरी प्राथमिकता में सीमांचल को हक दिलाना शामिल है. इसके साथ ही एआईएमआईएम से आरजेडी में शामिल हुए चारों विधायकों को लेकर कहा कि एआईएमआईएम की वजह से विधायक बने और चारों ने पीठ में छुरा घोंप कर सीमांचल की जनता के साथ धोखा किया.
चुनाव के बीच बयानबाजी तेज
विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. लगातार बयानबाजी का दौर देखा जा रहा है. AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी सीमांचल न्याय यात्रा पर हैं. कई जिलों में जनता से मुखातिब हो रहे हैं. ऐसे में ओवैसी ने बिना नाम लिए ही संजय यादव और तेजस्वी पर निशाना साधा.

