21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election: 26 सितंबर को बिहार आ रहे अमित शाह, 10 जिलों के BJP कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र

Bihar Election: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 26 सितंबर को बेतिया आने वाले हैं. उनके आने से पहले जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है. चर्चा है कि अमित शाह सारण-चंपारण प्रमंडल के 10 जिलों के भाजपा कार्यकर्ताओं संग बैठक करने आ रहे हैं.

Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए ने चंपारण की जमीन पर अपनी सियासी पकड़ मजबूत करने की रणनीति बना ली है. पश्चिम चंपारण इन दिनों राष्ट्रीय और प्रांतीय नेताओं की सक्रियता का गवाह बन रहा है. दरअसल, 23 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां कई विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर जनता को सौगात दी थी. अब 26 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता अमित शाह बेतिया आने वाले हैं.

10 जिलों के बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक

अमित शाह जिले में कुमारबाग स्थित गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के ऑडिटोरियम में सारण-चंपारण प्रमंडल के 10 जिलों के भाजपा कार्यकर्ताओं संग बैठक करने आ रहे हैं. दोनों बड़े नेताओं का कुछ ही दिनों के अंतराल में चंपारण दौरा राजनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. अमित शाह संगठनात्मक स्तर पर कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देने और चुनावी रणनीति को धार देने की कोशिश कर सकते हैं.

जिला प्रशासन कर रहा तैयारी

अमित शाह के कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से पूरी कर ली गई हैं. जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष इंतजाम किए हैं. बेतिया एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने खुद स्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए. चर्चा है कि अमित शाह की इस बैठक में बूथ स्तर तक की चुनावी तैयारियों पर बातचीत की जायेगी और कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरने का प्रयास किया जाएगा.

चंपारण की राजनीतिक अहमियत

राजनीतिक विशेषज्ञों की माने तो, चंपारण की राजनीतिक अहमियत ऐतिहासिक रूप से भी बड़ी रही है. यहां की सीटें प्रदेश की सत्ता समीकरण तय करने में हमेशा से निर्णायक रही हैं. यही वजह है कि एनडीए अपने बड़े चेहरों की मौजूदगी से कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जोश जगाने की कोशिश कर रही है. बीजेपी पहले ही कह चुकी है कि उसका फोकस बूथ स्तर की मजबूती पर है, जबकि जदयू विकास कार्यों के जरिए जनता का समर्थन हासिल करना चाहती है.

सीएम नीतीश कुमार और अमित शाह के प्रयास को एनडीए के चुनावी अभियान की मजबूत शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है. यह संदेश भी जा रहा है कि भाजपा और जदयू एकजुट होकर मैदान में उतरेंगे और कार्यकर्ताओं से लेकर नेताओं तक, सभी को सक्रिय भूमिका निभानी होगी.

महागठबंधन भी चंपारण में एक्टिव

राजनीतिक विशेषज्ञों के मुताबिक, चंपारण की सियासी जमीन इस बार एनडीए और महागठबंधन दोनों के लिए निर्णायक बन गई है. एक तरफ 26 को पश्चिम चंपारण में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे. महागठबंधन ने 26 को ही पूर्वी चंपारण में प्रियंका गांधी को उतारकर चुनावी माहौल को गरमाने की रणनीति बनाई है. कांग्रेस की बड़ी नेता प्रियंका गांधी का यहां रहना महागठबंधन की ओर से बड़ा संदेश माना जा रहा है. दरअसल, चंपारण की सीटें बिहार की सत्ता की चाबी मानी जाती हैं. यही वजह है कि दोनों गठबंधन अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं.

Also Read: Industry In Bihar: बिहार को इस इंडस्ट्रियल पैकेज से हो सकेगा बंपर फायदा, उद्योग मंत्री ने बताया ऐतिहासिक कदम

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel