Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियां अब खुलकर दिखने लगी हैं. राज्य के सीमांचल इलाके से लेकर राजधानी पटना तक राजनीतिक बयानबाज़ी तेज़ हो गई है. इसी बीच एआईएमआईएम (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी की चार दिन की सीमांचल यात्रा पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने तीखा पलटवार किया है.
ओवैसी के दौरे पर गिरिराज सिंह का हमला
ओवैसी किशनगंज से अपनी सीमांचल यात्रा की शुरुआत कर चुके हैं और उन्होंने कहा कि “इस बार किसी भी कीमत पर बीजेपी को बिहार में जीतने नहीं देंगे.” इस पर प्रतिक्रिया देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा, “ओवैसी चाहे जितना मुसलमान-मुसलमान चिल्ला लें, इस बार उन्हें कोई वोट नहीं देगा. उनका वोट बैंक पहले ही तेजस्वी यादव ले चुके हैं. भाजपा की ही सरकार बनेगी और कोई भी इसे रोक नहीं सकता.”
गिरिराज सिंह ने महागठबंधन और कांग्रेस पर भी हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के पास बिहार के लिए कोई ठोस एजेंडा नहीं है. उन्होंने महागठबंधन के ‘अति पिछड़ा न्याय संकल्प पत्र’ और विज़न डॉक्यूमेंट पर कटाक्ष करते हुए इसे भारत विरोधी और बिहारियों को गाली देने वाला करार दिया.
महागठबंधन का अति पिछड़ा न्याय संकल्प
महागठबंधन ने पटना में आयोजित एक बड़े कार्यक्रम में अति पिछड़ा वर्ग को साधने के लिए 10 संकल्पों वाला ‘अति पिछड़ा न्याय संकल्प पत्र’ जारी किया. इस कार्यक्रम में राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव सहित कई बड़े नेता शामिल थे. महागठबंधन ने सत्ता में आने पर इन 10 संकल्पों को लागू करने का वादा किया.
सीमांचल में ओवैसी की रणनीति
सीमांचल क्षेत्र- किशनगंज, अररिया, कटिहार और पूर्णिया में मुस्लिम वोटरों की बड़ी आबादी है. ओवैसी की पार्टी AIMIM ने 2020 के विधानसभा चुनाव में इस इलाके से पांच सीटें जीती थीं, हालांकि बाद में चार विधायक राजद में शामिल हो गए. 2025 में ओवैसी फिर से यहीं अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं.
बिहार में नया राजनीतिक समीकरण
गिरिराज सिंह के बयान से स्पष्ट है कि भाजपा सीमांचल में एआईएमआईएम और महागठबंधन दोनों के खिलाफ चुनावी रणनीति तैयार कर रही है. ओवैसी की चार दिवसीय यात्रा और महागठबंधन की अति पिछड़ा न्याय रैली से बिहार की राजनीति में नया समीकरण बन सकता है. लेकिन भाजपा का दावा है कि 2025 में एनडीए की सरकार फिर से सत्ता में आएगी.
Also Read: Bihar Election 2025: ओवैसी का तेजस्वी यादव पर हमला, बोले- गठबंधन खत कमजोर मत समझो, तुम जो फैसला…

