11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव समेत कई राजद नेताओं पर FIR, जानिए महिला ने क्या लगाया आरोप

Bihar Election 2025: दरभंगा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव समेत चार नेताओं के खिलाफ एक महिला ने ठगी का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई है. महिला का दावा है कि माई बहिन योजना के नाम पर उससे 200 रुपये वसूले गए और व्यक्तिगत जानकारी ली गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Bihar Election 2025: बिहार की राजनीति में हलचल मचाने वाली एक बड़ी खबर दरभंगा से सामने आई है. सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र की रहने वाली गुड़िया देवी ने प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, राज्यसभा सांसद संजय यादव, पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा और कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी मस्कुर अहमद उस्मानी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.

माई बहिन योजना के नाम पर ठगी का आरोप

गुड़िया देवी का आरोप है कि उनसे माई बहन योजना का फॉर्म भरवाने के नाम पर 200 रुपये लिए गए. इस योजना में 2500 रुपये का लाभ देने का दावा किया गया था. महिला का कहना है कि फॉर्म भरते समय उनका आधार कार्ड नंबर, बैंक खाता संख्या और मोबाइल नंबर भी ले लिया गया. उनका आरोप है कि इस योजना को नेताओं के नाम पर चलाया जा रहा था और भोली-भाली महिलाओं को गुमराह किया जा रहा है.

नेताओं के खिलाफ केस दर्ज

शिकायत के आधार पर सिंहवाड़ा थाना पुलिस ने तेजस्वी यादव, संजय यादव, ऋषि मिश्रा और मस्कुर अहमद उस्मानी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी ने एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि की है और जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

Fir Copy
Bihar election 2025: तेजस्वी यादव समेत कई राजद नेताओं पर fir, जानिए महिला ने क्या लगाया आरोप 3

जांच में सामने आएगी सच्चाई

फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि वास्तव में यह कोई ठगी की घटना है या फिर नेताओं के नाम का राजनीतिक साजिश के तहत इस्तेमाल किया गया है. पुलिस के अनुसार आरोपों की सच्चाई सामने आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. इस एफआईआर ने दरभंगा ही नहीं, पूरे बिहार की राजनीति को गर्मा दिया है. विपक्ष इसे साजिश करार दे सकता है, जबकि स्थानीय स्तर पर इस घटना को लेकर चर्चा तेज हो गई है.

Also Read: Bihar Politics: बिहार सरकार के मंत्री तेजस्वी यादव को भेजेंगे मानहानि का नोटिस, जानिए क्या है मामला

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel