Bihar Election 2025: बिहार की राजनीति में हलचल मचाने वाली एक बड़ी खबर दरभंगा से सामने आई है. सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र की रहने वाली गुड़िया देवी ने प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, राज्यसभा सांसद संजय यादव, पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा और कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी मस्कुर अहमद उस्मानी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.
माई बहिन योजना के नाम पर ठगी का आरोप
गुड़िया देवी का आरोप है कि उनसे माई बहन योजना का फॉर्म भरवाने के नाम पर 200 रुपये लिए गए. इस योजना में 2500 रुपये का लाभ देने का दावा किया गया था. महिला का कहना है कि फॉर्म भरते समय उनका आधार कार्ड नंबर, बैंक खाता संख्या और मोबाइल नंबर भी ले लिया गया. उनका आरोप है कि इस योजना को नेताओं के नाम पर चलाया जा रहा था और भोली-भाली महिलाओं को गुमराह किया जा रहा है.
नेताओं के खिलाफ केस दर्ज
शिकायत के आधार पर सिंहवाड़ा थाना पुलिस ने तेजस्वी यादव, संजय यादव, ऋषि मिश्रा और मस्कुर अहमद उस्मानी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी ने एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि की है और जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

जांच में सामने आएगी सच्चाई
फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि वास्तव में यह कोई ठगी की घटना है या फिर नेताओं के नाम का राजनीतिक साजिश के तहत इस्तेमाल किया गया है. पुलिस के अनुसार आरोपों की सच्चाई सामने आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. इस एफआईआर ने दरभंगा ही नहीं, पूरे बिहार की राजनीति को गर्मा दिया है. विपक्ष इसे साजिश करार दे सकता है, जबकि स्थानीय स्तर पर इस घटना को लेकर चर्चा तेज हो गई है.
Also Read: Bihar Politics: बिहार सरकार के मंत्री तेजस्वी यादव को भेजेंगे मानहानि का नोटिस, जानिए क्या है मामला

