20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2025: आनंद मोहन के बयान से बढ़ी सियासी हलचल, बोले- सत्ता की चाबी ‘भूरा बाल’ के हाथ, सिंहासन का फैसला वही करेगा

Bihar Election 2025: मुजफ्फरपुर में रघुवंश प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पूर्व सांसद आनंद मोहन ने बिहार की सियासत पर तीखा बयान दिया. उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में असली फैसला ‘भूरा बाल’ वर्ग करेगा और राजनीति में बढ़ते कट्टरवाद को देश के लिए खतरनाक बताया.

Bihar Election 2025: मुजफ्फरपुर में आयोजित रघुवंश प्रसाद सिंह की 5वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा के दौरान पूर्व सांसद आनंद मोहन ने बिहार की राजनीति पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में अंतिम निर्णय ‘भूरा बाल’ (भूमिहार, राजपूत, ब्राह्मण और लाला (कायस्थ) ) ही तय करेगा कि सत्ता की गद्दी पर कौन बैठेगा.

विपक्ष और सत्ता पक्ष दोनों पर हमला

आनंद मोहन ने इशारों में विपक्ष और सत्ता पक्ष दोनों पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज की राजनीति में कोई चिराग पासवान से भिड़ रहा है तो कोई जीतन राम मांझी से. कोई नीतीश कुमार को चुनौती दे रहा है तो कोई लालू यादव को. लेकिन असल फैसला वही तबका करेगा, जिसे राजनीति से बार-बार काटने की कोशिश की गई है. उन्होंने याद दिलाया कि कभी ‘भूरा बाल साफ करो’ का नारा देने वाले आज लोकतंत्र की दुहाई दे रहे हैं, जबकि इतिहास गवाह है कि जनता को इमरजेंसी लगाकर कैद करने वाले लोग देश नहीं चला सकते.

रघुवंश बाबू को याद कर आनंद मोहन हुए भावुक

रघुवंश बाबू को याद करते हुए आनंद मोहन भावुक हो उठे. उन्होंने कहा कि वे समाज सेवा करते-करते इस दुनिया से गए और उनका जाना राजनीति में अधूरापन छोड़ गया. वे उस पीढ़ी के नेता थे जिनकी ट्रेनिंग जाति और धर्म की राजनीति में नहीं, बल्कि समाजवाद की बुनियाद पर हुई थी.

सावरकर की प्रतिमाएं लगाना चिंताजनक

उन्होंने समकालीन राजनीति में बढ़ते कट्टरवाद पर भी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि गांधी की हत्या से देश पीछे चला गया और अब सावरकर की प्रतिमाएं लगाना चिंताजनक है. आनंद मोहन ने कहा कि कट्टरपंथ ने हमेशा समाजवाद को कमजोर किया है. चाहे बांग्लादेश में कट्टर मुसलमानों ने या नेपाल में कट्टर हिंदुओं ने. सभा के दौरान उन्होंने साफ कहा कि अगर बिहार को नई दिशा देनी है तो जाति और कट्टरवाद की राजनीति से ऊपर उठना होगा, वरना लोकतंत्र का असली उद्देश्य अधूरा रह जाएगा.

Also Read: Bihar Election 2025: तेज प्रताप यादव ने बताया कौन है बिहार का असली CM, अपने नए गठबंधन का भी किया ऐलान

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel