22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2025: AIMIM नेता का नेता प्रतिपक्ष पर बड़ा आरोप, कहा- तेजस्वी ने मुझे मरवाने की कोशिश की…

Bihar Election 2025: दरभंगा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगे हैं. एआईएमआईएम कार्यकर्ता ने दावा किया है कि बिहार अधिकार यात्रा के दौरान तेजस्वी ने अपने ड्राइवर को उनके ऊपर गाड़ी चढ़ाने का आदेश दिया, जिससे उनका पैर फ्रैक्चर हो गया. मामले में थाना में आवेदन दिया गया है.

Bihar Election 2025: बिहार की राजनीति में सियासी पारा एक बार फिर चढ़ गया है. नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. दरअसल, एआईएमआईएम (AIMIM) के एक कार्यकर्ता अख्तर शहंशाह ने दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र में आवेदन देकर दावा किया है कि तेजस्वी यादव ने जान से मारने की नीयत से अपने ड्राइवर को उनके ऊपर गाड़ी चढ़ाने का निर्देश दिया.

शहंशाह ने तेजस्वी पर लगाया गंभीर आरोप

शहंशाह के अनुसार, 19 सितंबर को जब तेजस्वी यादव अपनी बिहार अधिकार यात्रा के दौरान बिरौल-गंडौल एसएच 56 पर हाटी-कोठी चौक पहुंचे थे, तब उन्होंने महागठबंधन में एआईएमआईएम को शामिल करने की मांग की. इसी दौरान, कथित तौर पर तेजस्वी यादव ने गाड़ी में बैठे-बैठे अपने ड्राइवर को आदेश दिया कि “इस पर गाड़ी चढ़ा दो”. आवेदन में आरोप है कि आदेश के बाद गाड़ी उनके ऊपर चढ़ा दी गई, जिससे उनका दायां पैर फ्रैक्चर हो गया.

AIMIM कार्यकर्ता ने FIR दर्ज करने की मांग की

एआईएमआईएम कार्यकर्ता ने इस मामले में तेजस्वी यादव और पूर्व केंद्रीय मंत्री मो. अशरफ अली फातमी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि घटना के बाद स्थानीय स्तर पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा.

राजद नेताओं ने आरोप को बताया बेबुनियाद

वहीं दूसरी ओर, राजद नेताओं ने इस आरोप को पूरी तरह से बेबुनियाद बताया है. राजद जिलाध्यक्ष उदय शंकर यादव ने कहा कि “तेजस्वी यादव और मो. अशरफ फातमी पूरे कार्यक्रम के दौरान गाड़ी के अंदर ही मौजूद थे. अगर किसी ने इस तरह का गंभीर आरोप लगाया है तो उसे सबूत भी पेश करने होंगे.”

फिलहाल, इस मामले पर पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर जांच शुरू कर दी है. अगर प्राथमिकी दर्ज होती है तो चुनावी माहौल में तेजस्वी यादव के लिए यह बड़ी राजनीतिक मुश्किल बन सकती है.

Also Read: Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश से कर दी बड़ी मांग! सम्राट, अशोक और मंगल दें सफाई नहीं तो…

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel