ePaper

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर सख्त हुआ पटना नगर निगम, तीन कर्मचारियों पर हुई कार्रवाई

31 Oct, 2025 2:52 pm
विज्ञापन
Three employees fired for violation of model code of conduct

पटना नगर निगम (फाइल फोटो)

Bihar News:आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर पटना नगर निगम ने 3 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है. इन तीनों कर्मचारियों पर आचार संहिता तोड़कर प्रचार में शामिल होने का आरोप है.

विज्ञापन

Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन करने की मुहिम तेज हो गई है. इस कड़ी में पटना नगर निगम ने तीन मानदेय कर्मचारियों को तत्काल सेवा से बर्खास्त कर दिया है. इन तीनों कर्मियों पर आरोप है कि उन्होंने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है. ये तीनों कर्मचारी आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद एक राजनीतिक दल के प्रत्याशी के साथ चुनाव प्रचार में सक्रिय भागीदारी की है.

इन तीन कर्मचारियों की गई नौकरी

जानकारी के अनुसार बांकीपुर अंचल में तैनात कर्मचारी सुधीर कुमार (मानदेय कर संग्राहक और अतिक्रमण प्रभारी), प्रवीण कुमार (मानदेय कर संग्राहक और प्रभारी सहायक) व राजीव रंजन सिंह को सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों और वीडियो में प्रचार करते देखा गया है. नगर आयुक्त यशपाल मीणा ने इसे सरकारी सेवा के कर्तव्य का उल्लंघन बताते हुए कार्रवाई की है.

शो-कॉज नोटिस हुआ था जारी

बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में आदर्श आचार संहिता लागू है. इस दौरान सरकारी कर्मचारियों को किसी भी राजनीतिक गतिविधि से दूर रहने का सख्त निर्देश जारी है. निगम के तीनों कर्मचारियों की चुनाव प्रचार में भागीदारी की खबरें वायरल होने पर नगर निगम ने 26 अक्टूबर को उन्हें शो-कॉज नोटिस जारी किया था.

स्पष्टीकरण के लिए 48 घंटे का समय

इस नोटिस में उन्हें 48 घंटे का समय दिया गया था ताकि वह अपना स्पष्टीकरण दे सकें. हालांकि उनके जवाब संतोषजनक न होने पर नगर आयुक्त ने तुरंत सेवा समाप्ति का आदेश जारी कर दिया. नोटिस में साफ लिखा था कि आदर्श आचार संहिता के तहत सरकारी सेवक का राजनीतिक प्रचार में शामिल होना न सिर्फ उल्लंघन है, बल्कि सेवा के आचरण के खिलाफ भी है. यह कार्रवाई चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत किया गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बर्दाश्त नहीं होगा नियम का उल्लंघन

इस संबंध में नगर आयुक्त यशपाल मीणा के अनुसार चुनावी प्रक्रिया की पवित्रता बनाए रखने के लिए ऐसी सख्ती जरूरी है. किसी तरह का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: Bihar Election 2025: वोंटिग की तैयारी शुरू, स्कूलों से 8 बिंदुओं पर मांगी गई रिपोर्ट

विज्ञापन
Rani Thakur

लेखक के बारे में

By Rani Thakur

बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें