ePaper

Bihar Election 2025: वोंटिग की तैयारी शुरू, स्कूलों से 8 बिंदुओं पर मांगी गई रिपोर्ट

31 Oct, 2025 1:49 pm
विज्ञापन
Schools asked to report on 8 points regarding voting

सांकेतिक तस्वीर

Bihar Election 2025: चुनाव की तैयारियों के बीच सभी स्कूलों से रिपोर्ट मांगी गई है. मुजफ्फरपुर जिले में मतदान केंद्र बने सभी सरकारी और निजी स्कूलों से कुल 8 बिंदुओं पर रिपोर्ट की मांग की गई है. विधानसभा चुनाव मुजफ्फरपुर जिले में 6 नवंबर को होगा.

विज्ञापन

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच सभी स्कूलों से रिपोर्ट मांगी गई है. इसके तहत मतदान केंद्र बने सभी सरकारी और निजी स्कूलों से कुल 8 बिंदुओं पर रिपोर्ट की मांग की गई है. इस वर्ष मुजफ्फरपुर जिले में 6 नवंबर को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा. इस दौरान मतदान कक्ष में कम से कम चार ट्यूब लाइट अथवा विशेष परिस्थिति में 12 वाट से अधिक के एलईडी बल्ब की व्यवस्था करते हुए पूरी तैयारी करनी है.

वोटिंग के दौरान नहीं होगी परेशानी

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, डीईओ कुमार अरविन्द सिन्हा ने इसको लेकर मतदान केन्द्र के रूप में चिह्नित सभी सरकारी और निजी स्कूलों के हेडमास्टर के लिए निर्देश जारी किया है. निर्देश में कहा गया है कि सभी तैयारी को पूरी करवा लें, ताकि मतदान के वक्त व्यवस्था को लेकर किसी तरह की परेशान न आए. अगर चुनाव के दौरान किसी तरह की समस्या होती है तो इसकी पूरी जवाबदेही संबंधित हेडमास्टर की होगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इन तैयारियों की मांगी गई रिपोर्ट

जानकारी के अनुसार, रिपोर्ट में स्वच्छ शौचालय, पेयजल की सुविधा, परिसर और मतदान केन्द्र के लिए चिह्नित कमरों की साफ-सफाई, पर्याप्त मात्रा में व्हीलचेयर, 16 एंपीयर के सॉकेट की सुविधा, मतदान केन्द्र पर आने वाले चुनाव कर्मियों के उपयोग लायक सामान, टेबल, कुर्सी और इसके साथ ही मतदान केन्द्र के मुख्य द्वार, कमरा आदि की चाभी जिसके पास हो, उनका नाम और मोबाइल नंबर आदि की जानकारी देना जरूरी है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Election 2025: बिहार में प्रत्याशियों के लिए टाइट सिक्योरिटी, रात में साथ रहेंगे पीएसओ

विज्ञापन
Rani Thakur

लेखक के बारे में

By Rani Thakur

बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें