Bihar NDA Seat Sharing: बिहार चुनाव को लेकर NDA में सीट शेयरिंग पर फंसा पेच सुलझ गया है. बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इस बात की जानकारी दी. इस बार के चुनाव में बीजेपी और जदयू 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. चिराग पासवान 29 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे. जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी 6-6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
सोशल मीडिया पर गठबंधन के नेताओं ने दी जानकारी
आमतौर पर गठबंधन के सीट शेयरिंग की घोषणा साझा प्रेस कांफ्रेंस में की जाती है लेकिन इस बार NDA में सीट शेयरिंग फॉर्मूला की घोषणा गठबंधन के नेताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए दी. बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, JDU के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, आरएलएम चीफ उपेंद्र कुशवाहा, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल समेत कई नेताओं ने रविवार शाम को लगभग एक साथ ट्वीट कर सीट बंटवारे के बारे में बताया.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
जीतन राम मांझी कर रहे थे 15 सीटों की मांग
बिहार चुनाव की घोषणा 6 अक्टूबर को हुई थी. 10 अक्टूबर से फर्स्ट फेज के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई. लेकिन NDA में सीट बंटवारे पर फंसा पेच सुलझ नहीं रहा था. इसके पीछे की वजह चिराग, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा थे.
जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा था, ‘बस दे दो केवल 15 ग्राम, रख लो अपनी धरती तमाम.’ कई मौकों पर वो कह चुके हैं कि हमारी पार्टी को बस इतनी सीट दे दीजिये ताकि चुनाव आयोग इसे रिकॉग्नाइज कर ले.
चिराग पासवान की पार्टी भी सम्मानजनक सीटों की मांग कर रहे थे. वो खुद तो नंबर ऑफ सीट पर कुछ नहीं बोल रहे थे लेकिन उनके जीजा अरुण भारती कह रहे थे कि बिहार में अकेले चुनाव लड़ने की ताकत सिर्फ लोजपा में ही है. चिराग पासवान से शनिवार को जब सीट शेयरिंग पर सवाल किया गया तब उन्होंने कहा था, “मैं क्या बोलूं, अभी मेरे पास NDA में सीट शेयरिंग पर बोलने के किये कुछ भी नहीं है.”
ठीक 24 घंटे पहले चिराग के पास सीट शेयरिंग पर बोलने के लिए कुछ नहीं था. रविवार को NDA में शामिल पार्टियों के नेताओं की दिल्ली में लंबी बैठक चली. सभी छोटी पार्टियों को बीजेपी और जदयू ने मनाया. और शाम होते-होते NDA में सीट बंटवारे का एलान हो गया.

