Bihar JDU Candidate: बिहार चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में सीट बंटवारे के एलान के बाद से उम्मीदवारों को सिंबल देने का काम शुरू हो गया है. सोमवार शाम को NDA एक साझा प्रेस कांफ्रेंस में उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होना था. किसी वजह से यह प्रेस कांफ्रेंस रद्द कर दिया गया है. खबर आ रही है कि नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने 4 उम्मीदवारों को सिंबल दे दिया है. जिन उम्मीदवारों को सिंबल दिया गया है उनमें संतोष कुमार निराला, सिद्धार्थ पटेल, उमेश कुशवाहा और सुनील कुमार के नाम शामिल हैं.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
इन उम्मीदवारों के नाम भी लगभग फाइनल
सूत्रों के मुताबिक सकरा से आदित्य कुमार, रूपौली से कलाधर मंडल, ठाकुरगंज से गोपाल अग्रवाल, जमालपुर से नचिकेता, जगदीशपुर से भगवान सिंह कुशवाहा, राजगीर से कौशल किशोर, धौरैया से मनीष कुमार, झाझा से दामोदर रावत, राजपुर से संतोष निराला, फुलवारी शरीफ से श्याम रजक, मसौढ़ी से अरुण मांझी, बड़हिया से इंद्रदेव पटेल, महनार से उमेश कुमार कुशवाहा, वैशाली से सिद्धार्थ पटेल का नाम जदयू ने फाइनल कर दिया है.
इसके अलावा अमरपुर से जयंत राज, वाल्मीकिनगर से रिंकू सिंह, फुलपरास से शीला मंडल, धमदाहा से लेसी सिंह, कुचायकोट से अमरेन्द्र पांडे, बरारी से विजय निषाद, रून्नी सैदपुर से पंकज मिश्रा, हरलाखी से सुधांशु शेखर, सुपौल से विजेंद्र यादव, मोकामा से अनंत सिंह, पिपरा से रामविलास कामत,केशरिया से शालिनी मिश्रा, संदेश से राधा चरण सेठ, आलमनगर से नरेंद्र नारायण यादव, जहानाबाद से चंद्रेश्वर चंद्रवंशी, घोसी से ऋतुराज, बिहारीगंज से निरंजन मेहता को भी जदयू उम्मीदवार बना सकती है.
जदयू हथुआ से राम सेवक सिंह, भोरे से सुनील कुमार, सरायरंजन से विजय चौधरी, सोनबरसा से रत्नेश सदा, शिवहर से चेतन आनंद, काटी से अजीत कुमार, वारिस नगर से अशोक कुमार मुन्ना, बरबीघा से सुदर्शन, बेलागंज से मनोरमा देवी, बहादुरपुर से मदन सहनी और कल्याणपुर से महेश्वर हजारी को उम्मीदवार बना सकती है.
इसे भी पढ़ें: 29 सीट मिलने के बाद चिराग को लगा तगड़ा झटका, प्रदेश उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, 17 नवंबर को दाखिल करेंगे नामांकन

