Bihar: बिहार विधानसभा में पिछले साल हुए विश्वास प्रस्ताव के दौरान विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले की जांच अब और आगे बढ़ रही है. आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने इस कड़ी में रामनगर से भाजपा विधायक भागीरथी देवी से मंगलवार को पूछताछ की. वहीं, अब जेडीयू विधायक दिलीप राय से बुधवार को सवाल-जवाब होने की संभावना है.
इन नेताओं से हो चुकी है पूछताछ
ईओयू सूत्रों के मुताबिक, पटना स्थित दफ्तर में भागीरथी देवी से करीब तीन घंटे तक पूछताछ हुई है. माना जा रहा है कि उनसे मिली जानकारी जांच को और गहराई तक ले जाने में मदद करेगी.
इससे पहले ईओयू भाजपा विधायक मिश्रीलाल यादव से भी करीब चार घंटे तक पूछताछ कर चुका है. इसके अलावा पूर्व विधायक बीमा भारती, डॉ. संजीव, मोनू कुमार और इंजीनियर सुनील सहित कई लोगों से भी पूछताछ की गई है.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
क्या था आरोप
साल 2024 की शुरुआत में बिहार की सत्ता बदलने के बाद विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराया गया था. उस समय आरोप लगा कि सरकार गिराने के लिए कई विधायकों को लालच दिया गया. इसी सिलसिले में 11 फरवरी 2024 को जेडीयू विधायक सुधांशु कुमार ने पटना के कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि एनडीए के विधायकों को महागठबंधन के पक्ष में वोट करने के लिए मंत्री पद और 10-10 करोड़ रुपये तक की पेशकश की गई थी.
इसे भी पढ़ें: पटना दहलाने की साजिश! 34 जगहों पर RDX लगाने की धमकी देने वाला सिरफिरा गिरफ्तार

