ePaper

Bihar Election Result 2025 Video: जमकर मना जश्न, खूब हुई आतिशबाजी, ढोल की थाप पर झूमे भाजपा कार्यकर्ता

14 Nov, 2025 4:50 pm
विज्ञापन
BJP workers celebrate in Patna

पार्टी ऑफिस के बाहर जश्न में डूबे भाजपा कार्यकर्ता

Bihar Election Result 2025 Video: बिहार विधानसभा चुनाव की काउंटिंग जारी है. इसके रुझानों में एनडीए को बढ़त मिलने के बाद एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भाजपा कार्यकर्ता खूब डांस व आतिशबाजी करते दिख रहे हैं.  

विज्ञापन

Bihar Election Result 2025 Video: बिहार विधानसभा चुनाव की काउंटिंग प्रक्रिया सुबह से जारी है. हालांकि रुझानों में एनडीए को बढ़त मिल रही है. इससे लगभग तय है कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार ही सत्ता पर कायम होगी. मतगणना केंद्रों से आने वाले रुझानों को देखने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.

वीडियो वायरल

शुक्रवार को भाजपा के पटना स्थित पार्टी ऑफिस के बाहर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भाजपा के कार्यकर्ता पूरी तरह जोश में दिख रहे हैं. ढ़ोल की ताल पर मस्ती में नाचते हुए नजर आ रहे हैं. इस कार्यकर्ताओं का चेहरा गुलाल से रंगा हुआ दिख रहा है. हर किसी के चेहरे पर खुशी की झलक देखने को मिल रही है.

खूब उड़ा गुलाल

इन कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के नारे भी लगाए. इस दौरान पूरी तरह खुशी की जश्न में डूबे भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी भी की और खूब गुलाल भी उड़ाए. उत्सव जैसे इस माहौल में भाजपा कार्यर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

Also Read: Bihar Election Result 2025 Live

Also Read: Bihar Election 2025 Hot Seats LIVE

रुझानों में एनडीए को बढ़त

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव इस बार दो चरणों में संपन्न किया गया है. इसके पहले चरण का चुनाव 6 नवंबर व दूसरे चरण का चुनाव 11 नवंबर को पूरा हुआ था. आज सुबह से इसके वोटों की गिनती जारी है. इस गिनती के दौरान आने वाले रुझानों में एनडीए की बढ़त बताई जा रही है. आंकड़ों को देखने के बाद यह साफ है कि इस बार भी बिहार में एनडीए की सरकार ही सत्ता में आएगी.

Also Read: बिहार चुनाव परिणाम की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

Also Read: Bihar Chunav Update: आंकड़ों को देख बौखलाए अखिलेश यादव ने कहा- भाजपा दल नहीं छल है, चुनावी साजिश का लगाया आरोप

विज्ञापन
Rani Thakur

लेखक के बारे में

By Rani Thakur

बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें