Bihar Election Result 2025: काराकाट में कौन आगे–कौन पीछे ? पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह पर ताजा अपडेट

Pawan Singh (Left) And Jyoti Singh (Right)
Bihar Election Result 2025: काराकाट सीट पर मुकाबला बेहद रोमांचक हो गया है. ताजा रुझानों में JDU के महाबली सिंह आगे चल रहे हैं, जबकि पवन सिंह की पत्नी और निर्दलीय उम्मीदवार ज्योति सिंह पीछे चल रही हैं. वोटों की बढ़त–घटत ने इस हाई–प्रोफाइल सीट पर सस्पेंस बढ़ा दिया है.
Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है और शुरुआती रुझानों में एक बार फिर एनडीए सरकार की वापसी की तस्वीर साफ दिखाई दे रही है. सुबह 11 बजे तक मिले रुझानों के मुताबिक, NDA 187 सीटों पर आगे, जबकि महागठबंधन 47 पर बढ़त बनाए हुए हैं. मतदान के दोनों चरणों में जनता का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. पहले चरण (6 नवंबर) में 65.08% और दूसरे चरण (11 नवंबर) में 68.76% मतदान हुआ, जिसके साथ कुल 66% वोटिंग ने इस बार नया रिकॉर्ड बनाया है.
काराकाट सीट पर दिलचस्प मुकाबला- पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह तीसरे नंबर पर
राज्य की सबसे चर्चित सीटों में शामिल काराकाट विधानसभा क्षेत्र में मुकाबला और भी दिलचस्प होता जा रहा है. भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह, जो इस बार निर्दलीय मैदान में उतरी हैं, शुरुआती दौर में लगातार पीछे चल रही हैं. फिलहाल वे तीसरे स्थान पर हैं. इस सीट पर JDU के महाबली सिंह ने अच्छी खासी बढ़त बना ली है, जबकि अरुण माले दूसरे नंबर पर हैं. काराकाट सीट पर पवन सिंह के नाम और ज्योति सिंह की एंट्री से चुनावी माहौल पहले दिन से ही सुर्खियों में रहा था, लेकिन रुझान उनकी उम्मीदों के विपरीत दिखाई दे रहे हैं.
Also Read: Bihar Election Result 2025 Live
Also Read: Bihar Election 2025 Hot Seats LIVE
Also Read: बिहार चुनाव परिणाम की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Abhishek Pandey
अभिषेक पाण्डेय पिछले 2 वर्षों से प्रभात खबर (Prabhat Khabar) में डिजिटल जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता के प्रतिष्ठित संस्थान 'दादा माखनलाल की बगिया' यानी माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल (MCU) से मीडिया की बारीकियां सीखीं और अपनी शैक्षणिक योग्यता पूरी की है। अभिषेक को वित्तीय जगत (Financial Sector) और बाजार की गहरी समझ है। वे नियमित रूप से स्टॉक मार्केट (Stock Market), पर्सनल फाइनेंस, बजट और बैंकिंग जैसे जटिल विषयों पर गहन शोध के साथ विश्लेषणात्मक लेख लिखते हैं। इसके अतिरिक्त, इंडस्ट्री न्यूज, MSME सेक्टर, एग्रीकल्चर (कृषि) और केंद्र व राज्य सरकार की सरकारी योजनाओं (Sarkari Yojana) का प्रभावी विश्लेषण उनके लेखन के मुख्य क्षेत्र हैं। आम जनमानस से जुड़ी यूटिलिटी (Utility) खबरों और प्रेरणादायक सक्सेस स्टोरीज को पाठकों तक पहुँचाने में उनकी विशेष रुचि है। तथ्यों की सटीकता और सरल भाषा अभिषेक के लेखन की पहचान है, जिसका उद्देश्य पाठकों को हर महत्वपूर्ण बदलाव के प्रति जागरूक और सशक्त बनाना है।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




