Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक नेताओं के बीच बयानबाजी तेज हो गई है. ऐसे में अब भोजपुरी सुपरस्टार और राजद के प्रत्याशी खेसारी लाल यादव ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को करारा जवाब दे दिया है. दरअसल, सम्राट चौधरी ने खेसारी लाल यादव को तंज कसते हुए ‘नाचने वाला’ बताया, जिसके बाद अब खेसारी लाल यादव ने उन्हीं पर सवाल खड़ा कर दिया है.
खेसारी लाल यादव ने खड़ा किया सवाल
राजद के प्रत्याशी खेसारी लाल यादव ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा, सम्राट चौधरी पहले अपने घर में झांककर देखें और बताएं कि उनकी पार्टी ने आखिर चार ‘नचनिया’ को टिकट क्यों दिया है. इस तरह से खेसारी ने उल्टा सम्राट चौधरी पर ही सवाल खड़ा कर दिया. हालांकि, इस दौरान उन्होंने सम्राट चौधरी को बड़ा भाई भी बताया.
सम्राट को बड़ा भाई भी बताया
खेसारी लाल यादव ने कहा, सम्राट भैया बड़े भाई जैसे हैं. मुझे उनका आशीर्वाद चाहिए. वो जैसे घर और माहौल से आते हैं, वैसे ही बोलते हैं. लेकिन ना ही मेरी परवरिश और ना ही संस्कार ऐसे हैं कि मैं उनके बारे में कुछ गलत बोलूं. इस तरह से सम्राट चौधरी को लेकर चुनावी माहौल के बीच खेसारी लाल यादव ने बड़ा बयान दिया.
बिहार को बताई पहली प्राथमिकता
खेसारी लाल यादव ने बातचीत के दौरान बिहार के विकास को अपनी प्राथमिकता बताई. इसके साथ ही बिहार में बदलाव की बात कही. खेसारी ने कहा, हमें बिहार में शुरुआत से शुरुआत करनी है, बिहार के विकास के लिये मरते दम तक काम करते रहेंगे. इसके साथ ही उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र छपरा की सूरत बदलने की भी बात कही.
छपरा सीट से लड़ रहे चुनाव
मालूम हो, खेसारी लाल यादव छपरा विधानसभा सीट से आरजेडी की टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे हैं. इससे पहले भी खेसारी लाल यादव ने बयान दिया था. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का समर्थन देने और उन्हें मौका देने की बात कही थी. इसके साथ ही बिहार में बदलाव की बात कही थी.
Also Read: Bihar Election 2025: ‘तेजस्वी की घोषणा शुद्ध हवाबाजी, नौकरी के बहाने जमीन छीनने की साजिश’

